atul parchure death: आपको बता दे की मराठी के साथ-साथ हिन्दी फिल्मों और टीवी सिरियल्स में काम करने वाले मशहूर कॉमेडियन ऐक्टर अतुल परचूरे जो लंबे समय से कैंसर से जूझ रहे थे, हालांकि कैंसर पर काबू पाने के बाद अतुल दुबारा से पूरे जोश के साथ काम करना शुरू किया और कई मराठी नाटकों में अपनी भूमिकाओ से दर्शकों के दिलों पर राज किया ।
आपको बता दे की दिग्गज मराठी एक्टर-कॉमेडियन अतुल परचूरे (atul parchure death) का निधन हो गया है, उनहीने 57 की उम्र में आखिरी सांस ली, दिग्गज ने मराठी के साथ-साथ हिन्दी फिल्मों और टीवी सिरियल्स में अपना खूब नाम बनाया था ।
atul parchure death
लंबे समय से (atul parchure) अतुल परचूरे कैंसर से जूझ रहे थे, हालांकि कैंसर पर काबू पाने के बाद उन्होंने फिर से जोश के साथ काम करना शुरू किया था और कई मराठी शो में अपनी भूमिकाओं से दर्शकों के दिलों पर राज किया, लेकिन उनकी सेहत लगातार गिरती जा रही थी, वो कैंसर के बाद होने वाली शारीरिक समस्याओं और कमजोरी से जूझ रहे थे ।
खबर के निकल के आ रही थी की उन्हे फिर से कैंसर की बीमारी घेर लिया था, अतुल अपने पीछे माँ, पत्नी और बेटी को छोड़ गए है , उनके अचानक इस दुनिया को अलविदा कर चले जाने से परिवार गमगीन है और फैंस के बीच मातम छा गया है ।
मराठी के साथ हिन्दी में भी बनाया था नाम
आपको बता दे अचानक अतुल परचूरे (atul parchure death) के जाने से पूरी मराठी के साथ-साथ हिन्दी फिल्म और टीवी इंडस्ट्री को एक गहरा झटका लगा है, अतुल परचूरे मशहूर कॉमेडियन कपिल शर्मा के शो कपिल नाइट्स शो पर भी अतुल परचूरे अपनी कॉमेडी का तड़का लगा चुके है । इसके अलावा वो कॉमेडी सर्कस, यम है हम, आरके लक्ष्मण के दुनिया जैसे हिट सिरियल्स कर चुके है, अतुल परचूरे हाल ही में अपने नए थियेटर प्ले सूर्याची पिल्लई की अनाउंसमेंट की थी ।
अतुल परचूरे ने हिन्दी सिनेमा में भी कई अहम किरदार निभाए थे, वो शाहरुख खान की बिल्लू, सलमान खान की पार्टनर, और अजय देवगन की ऑल द बेस्ट में भी अपनी कॉमेडी का सीन से हर कीसी का दिल जीत चुके है, इन सब के अलावा अतुल ने क्योंकि, सलाम-ए इश्क, कलयुग, फिर भी दिल है हिन्दुस्तानी, और खिचड़ी जैसी कई फिल्मों में भी काम कर चुके थे ।
एकनाथ शिंदे ने जताया शोक
आपको बता दे की महाराष्ट्र के सीएम एकनाथ शिंदे ने एक्टर अतुल परचूरे (atul parchure death) के निधन पर शोक जताया, सीएम ने मराठी में एक्टर के लिए अपनी भावना को व्यक्त किया और बताया की वो ऐक्टिंग के कितने बड़े महारथी थे, सीएम ने लिखा “तेज तर्रार एक्टर की असमय विदाई- कभी दर्शकों को हंसा रहे है तो कभी भौंहें चढ़ा रहे है, हमेशा अंतर्मुखी रहने वाले क्लासिक अभिनेता अतुल परचूरे की असामयिक मित्यु दुखद है……”
चतुरस्त्र अभिनेत्याची अकाली एग्झिट :
— Eknath Shinde – एकनाथ शिंदे (@mieknathshinde) October 14, 2024
रसिक प्रेक्षकांना कधी खळखळून हसवणारे, कधी डोळ्यात आसू उभे करणारे. कधी अंतर्मुख करणारे अभिजात अभिनेते अतुल परचुरे यांचे अकाली निधन वेदनादायी आहे. अतुल परचुरे यांनी बालरंगभूमीपासू्नच आपली देदिप्यमान अभिनय कारकीर्द गाजवली. नाटक, चित्रपट, मालिका… pic.twitter.com/RqvCuXSmCn
अमिताभ के हाथों हुए थे सम्मानित
आपको बता दे की हाल ही में मराठी सिनेमा में योगदान के लिए मास्टर मंगेशकर अवॉर्ड से भी सम्मानित किया गया था, खुद सदी के महानायक अमिताभ बच्चन ने उन्हे ये सम्मान दिया था, इसके बाद अतुल ने एक पोस्ट शेयर कर अपनी फिलिंगस भी बयां की थी । एक्टर ने अपने पोस्ट में लिखा था- मंगेशकर परिवार के प्रशंसक के रूप में, ये मान्यता और प्यार पाने का सवॉचय रूप है, श्री अमिताभ बच्चन की उपस्थिति में इसे एक शानदार शाम और इस सम्मान के लिए धन्यवाद ।
इसे भी पढे :