Bihar News – Bageshwar Baba: बता दे कि एक बार फिर से बिहार के लिए बाबा तैयार है, बागेश्वर वाले बाबा पंडित धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री एक बार फिर से बिहार के गोपालगंज में आ रहे है, बताया जा रहा है की 5 दिन तक 6 मार्च से 10 मार्च तक लगेगा इनका दिव्य दरबार, डेढ़ कड़ोर की लागत से बन रहा है इनका प्रोग्रम पंडाल ।

Bageshwar Baba In Gopalganj Bihar
चर्चित काथा वाचक पंडित धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री जिनको लोग बागेश्वर (Bageshwar Baba) वाले बाबा के नाम से भी जनते है, वो एक बार फिर से बिहार आ रहे है, बाबा दो साल पहले बिहार आए थे पटना में, अब वो बिहार के गोपालगंज जिले में आ रहे है, उनका दिव्य दरबार 6 मार्च से 10 मार्च तक लगेगा ।
गोपालगंज जिले के भोरे प्रखंड के रामनगर में स्थित श्री राम जानकी मंदिर पर 5 दिनों तक काथा करेंगे, बाबा पंडित धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री (Bageshwar Baba) के आगमन को लेकर रामनगर मठ के मठाधीश ने कार्यक्रम की तैयारी पूरी तरह तेज कर दी है, वहीं उनके ठहराव को लेकर डेढ़ करोड़ की लागत से निवास स्थल का भी प्रबंध किया जा रहा है ।
10 हजार लोगों को बैठने की व्यवस्था
पंडाल की बात करे तो पंडाल में लगभग 10 हजार लोग एक बार में बैठ सकते है इतने बड़े पंडाल का निर्माण किया जा रहा है, वैसे बिहार में बाबा के चाहने वाले की भीड़ काफी है, बाबा के दर्शन को लेकर ही भीड़ बेकाबू हो जाती है और लोग उनके एक झलक पाने को लेकर बैरिकेड तोड़ देते है ।
बता दे की बाबा (Bageshwar Baba) 2 साल पहले बिहार की राजधानी पटना में बाबा के कार्यक्रम को लेकर की गई प्रशासनिक तैयारी के बावजूद भीड़ को काबू करने के लिए पुलिस को डंडे चलाने पड़े थे, चुस्त व्यवस्था के बाद भी उग्र भीड़ को संभालने में प्रशासन के हाथ पैर फूलने लगे थे ।
ऐसे में एक बार फिर से बिहार में बाबा के कार्यक्रम को लेकर प्रशासन को अपनी सजग रहना पड़ेगा, हालांकि बाबा के इस कार्यक्रम को लेकर जिला प्रशासन के तरफ से कोई भी अफिशल नोटिस जड़ी नहीं किया गया, जिसमे यह दर्शाया जाए की प्रशासन तैयारी क्या है ?
राम जानकी मठ में आयोजित होगा कार्यक्रम
भूरी श्रव की मिट्टी पर मंडित धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री (Bageshwar Baba) का पहली बार कार्यक्रम होने जा रहा है, जो गोपालगंज जिला मुख्यालय के भोरे प्रखंड स्थित हुसेपुर पंचायत के राम जानकी मठ पर आगामी 6 मार्च 25 से आयोजिय किया गया है, पंडित धीरेन्द्र शास्त्री का कार्यक्रम 10 मार्च तक चलेगा, हालांकि 5 दिन चलने वाले इस कार्यक्रम में पंडित धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री हनुमत कथा का प्रवचन करेंगे, आयोजन की बागडोर रामनगर के राम जानकी मठ के मठाधीश हेमकांतशरण देवाचार्य के नेतृत्व में है, मठ का रिश्ता हथुआ राजघराणे से भी तअल्लुक रखता है, आम लोगों का यह भी मानना है की बिना राजघराणे के सहमति इस कार्यक्रम का हो पाना संभव नहीं हैं ।
#NewsAlert | फिर बिहार जाएंगे बाबा बागेश्वर, 6 से 10 मार्च तक गोपालगंज में होगी कथा#BageshwarDham #Bihar #Gopalganj #LatestNews #trendkhabar24 #BreakingNews #DhirendraKrishnaShastri #BageshwarBaba @bageshwardham pic.twitter.com/vrLj8vBLYD
— TrendKhabar24 (@trendkhabar24) March 1, 2025
इसे भी पढे
1 thought on “Bihar News – Bageshwar Baba: बिहार एक बार फिर आ रहे है बागेश्वर बाबा, गोपालगंज में लगेगा दिव्य दरबार, 5 दिन तक चलेगा कार्यक्रम ।”