Bajaj Pulsar 220 F: आपको बता दे की बजाज कंपनी भारत की सबसे मशहूर बाइक निर्माता कंपनी है, जो हर साल भारतीय बाजारों में अपनी नई-नई बाइक को लॉन्च करती रहती है । आपको बता दे की बजाज के अधिकतर बाइक माइलेज में सुपर होती है जिस वजह से इस कंपनी की बाइक भारतीय बाजारों में काफी बिकती है ।
बजाज ने इस बार भी अपने कस्टमर के लिए Bajaj Pulsar 220 F को लॉन्च किया है जिसमे सभी आधुनिक फीचर्स और मजबूत इंजन देखने को मिल जाता है । दरअसल इस बाइक को कंपनी ने पिछले साल ही लॉन्च किया था जिसके बाद इस बाइक की अभी तक डिमांड है तो कंपनी ने इस बार भी इस बाइक को एक नई लुक और आधुनिक फीचर्स के साथ लॉन्च कर दिया है ।
आप इस बाइक को मात्र 16,000 रुपये दे कर अपना बना सकते है बजाज के किसी भी शोरूम में जाके आप इस बाइक को अपना बना सकते है ।
Bajaj Pulsar 220 F Key Highlights
इंजन | 220 सीसी |
माइलेज | 40-45 kmpl |
ट्रैन्ज़्मिशन | 5 स्पीड मैनुअल |
कर्ब वैट | 160 किलोग्राम |
फ्यूल टंकी कपैसिटी | 15 लीटर |
सीट हाइट | 795 mm |
Bajaj Pulsar 220 F Features (फीचर्स)
बजाज के इस बाइक की अगर हम फीचर्स की बात करे तो इस बाइक में कंपनी ने भड़-भड़ के दिया है, इस बाइक का लुक भी आपको कभी शानदार देखने को मिल जाता है बिल्कुल लग्शरी की तरह देखने को मिल जाता है । इसमे आपको एंटी-लॉकइंग ब्रेकिंग सिस्टम दिया है जो फ्रन्ट ओर रियर में डबल डिस्क ब्रेक के साथ आता है ।
इसके साथ-साथ इस बाइक में आपको आधुनिक के सारे फीचर्स भी देखने को मिलता जैसे की डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, डिजिटल स्पिडोमीटर, ओडॉमीटर, ट्रिपमीटर, टेकोमीटर, ब्लूटूथ कॉननेटिविटी, फ्यूल गेज, हेलोजन हेडलाइट, एलईडी टेललाइट, मार्टफोन कॉननेक्टविटी , यूएसबी चार्जिंग पोर्ट जैसे सभी आधुनक फीचर्स इस बाइक में आपको देखने को मिल जाता है ।
Bajaj Pulsar 220 F Engine (इंजन)
बजाज के इस बाइक के अगर हम इंजन के बारे में बात करे तो इस बाइक में आपको 220 सीसी का दमदार इंजन देखने को मिल जाता हैं, जो 20.11 bhp की अधिकतम पावर 18.55 Nm का टार्क जनरेट करता है इसके अल्वा इस इंजन को तो टोटल 5-स्पीड गियरबॉक्स के साथ जोड़ा गया है ।
Bajaj Pulsar 220 F Mileage (माइलेज)
बजाज के इस बाइक अगर हम माइलेज की बात करे तो वू आपको इस बाइक में 40-45 kmpl (किलोमीटर) की शानदार देखने को मिल जाएगा, इस बाइक में आपको 15 लीटर की फ्यूल टंकी भी कंपनी देती है जिससे की आप इस बाइक से लंबी दूरी आराम से तय कर पाएंगे ।
Bajaj Pulsar 220 F Price (कीमत)
अगर आप भी सोच रहे है की कोई अच्छी से लग्शरी बाइक लेने की तो आप इस बाइक की तरफ जा सकते है ये लग्शरी के साथ-साथ शानदार स्पोर्ट्स बाइक भी है और अगर आप इस बाइक को अपना बनाने का सोच रहे है तो इस बाइक को आप अपने नजदीकी बजाज के शोरूम में जाके ले सकते है जहा पर इस बाइक की शुरुआती कीमत ₹ 1,66, 288 के आस-पास हो सकता है, इस बाइक की अलग अलग दो वेरिएंट देखने को मिल जाएगा ।
Variant | Price | Features |
पुल्सर 220 F स्टैन्डर्ड | ₹ 1,66,288 (ऑन-रोड) | डिस्क ब्रेक अलॉय व्हील्स |
पुल्सर 220 F Bluetooth | ₹ 1,68,443 (ऑन-रोड) | डिस्क ब्रेक अलॉय व्हील्स |
मात्र ₹ 16,000 में Bajaj Pulsar 220 F
और अब हम इस बाइक को मात्र ₹ 16,000 में कैसे ले सकते है उसके बारे में बताते है तो अगर आप भी इस बाइक को मात्र ₹ 16,000 में लेने की सोच रहे है तो आप इस बाइक को ईएमआई पर यानि की फाइनैन्स करा सकते है जिसके लिए आपको इस बाइक के लिए मात्र ₹ 16,000 की डाउनपेमेंट करनी होगी जिसके बाद आप इस बाइक को अपना बना सकते है ।
इसे भी पढे: How to download e shram card ? Login, Registration & Benefit apply online.
1 thought on “बजाज की Bajaj Pulsar 220 F अब आप मात्र 16,000 रुपये में अपना बना सकते है, आइए जानते है इसके फीचर्स और कीमत ।”