Bhojpuri Actor Sudeep Pandey Death: भोजपुरी जगत को लगा बड़ा झटका, हार्ट अटैक से कम उम्र में सुदीप पांडे की हुई मौत ।

Bhojpuri Actor Sudeep Pandey Death: भोजपुरी जगत को लगा सबसे बड़ा झटका, मशहूर अभिनेता सुदीप पांडे को दिल के दौरा पड़ने से हुई मौत, कल बुधवार को भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री को बहुत ही दुखद का सामना करना पड़ा, दिल के दौरा पड़ने से ऐक्टर के मौत की खबर से पूरे इंडस्ट्री में शोक का लहर है, बता दे की बिहार राज्य के गया जिले के रहने वाले थे सुदीप पांडे, इन्होंने भोजपुरी के अलावा हिन्दी फिल्म जगत में भी अपना नाम कमाया हुआ था ।

Bhojpuri Actor Sudeep Pandey Death
Bhojpuri Actor Sudeep Pandey Death

बता दे की सुदीप पांडे बिहार राजनीति से भी जुड़े हुए थे सुदीप पांडे (Sudeep Pandey) को बिहार टूरिज़्म का ब्रांड अम्बेसडर भी बनाया गया था वो बिहार टूरिज़्म के ब्रांड अम्बेसडर भी रह चुके थे ।

Bhojpuri Actor Sudeep Pandey Death

भोजपुरी एक्टर सुदीप पांडे की डेथ की खबर कल सुबह करीब 11 बजे दिल के दौरा पड़ने से उनकी मृत्यु हो जाने की मिली, जिसके बाद भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री में शोक का लहर छा गया, उन्होंने भोजपुरी फिल्मों में अपना काफी नाम बनाया हुआ था, वे फिल्म प्रोड्यूसर भी थे और कुछ हिन्दी फिल्मों का भी हिस्सा रह चुके थे, वे एनसीपी पार्टी से जुड़े हुए थे ।

हालांकि कारियर की शुरुआत में वो एक सॉफ्टवेयर इंजीनियर थे, साल 2007 में फिल्म भोजपुरिया भईया से उन्होंने अपने भोजपुरी जगत में करियर की शुरुआत की थी ।

एक्टर के परिवार का कहना है की, वह अपनी एक अपकमिंग फिल्म की शूटिंग में भी काफी व्यस्त थे, सुदीप अपनी आने वाली फिल्म ‘पारो पटना वाली’ के दूसरे भाग की शूटिंग में व्यस्त थे, इसके अलावा उन्होंने 2019 की हिन्दी फिल्म ‘वी फॉर विक्टर’ में भी काम किया था ।

भोजपुरी जगत में शोक का लहर

भोजपुरी जगत के प्रसिद्ध एक्टर सुदीप पांडे के निधन की खबर से पूरे भोजपुरी फिल्म जगत में शोक की लहर दौड़ गई है, कम उम्र में एक्टर के निधन से उनके फैंस को भी गहरा सदमा लगा है ।

इन भोजपुरी फिल्मों से नाम बनाए Sudeep Pandey

उन्होंने ‘मसीह बाबू’, ‘हमारे मित्र बजरंगबली’, ‘भोजपुरिया इंस्पेक्टर’, ‘हमारी चुनौती’, ‘हम धर्म के योद्धा है’, ‘खूनी दंगल’, ‘धरती पुत्र’ और ‘हमारे मित्र बजरंगबली’ जैसी फिल्मों में कम किया, अभिनेता मुख्य रूप से खूनी दंगल, भोजपुरी भैया और बहिनीय जैसी फिल्मों के लिए इंडस्ट्री में मशहूर थे ।

इसे भी पढे

Bigg Boss 18 Latest News: शिल्पा शिरोडकर (Shilpa Shirodkar) हुई बिग बॉस के घर से बेघर, इस वजह से हुआ शिल्पा का इविक्शन ।

Whatsapp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Follow Us

Leave a Comment