Muzaffarpur News: बिहार मुजफ्फरपुर में एक बहुत ही हैरान कर देने वाली खबर निकल के आई है, यहां एक युवती ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर अपने दादा की ही हत्या कर दी है, पुलिस ने घटना के महज 24 घंटे के अंदर ही सफलतापूर्वक खुलासा क दिया है, पुलिस ने घटना में शामिल पोती और उसके प्रेमी को गिरफ्तार कर लिया है ।

पूरा मामला थाना क्षेत्र के कालीबाड़ी का है, जहाँ एक दिन पहले हुए बुजुर्ग कौशल गुप्ता की हत्या मामले में पुलिस ने बड़ा खुलासा कर दिया है, नाबालिग पोती ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर अपने दादा को पहले ईट से कुचलकर मारा फिर चाकू से कई बार वार कर हत्या कर दी ।
Muzaffarpur News
Muzaffarpur News: बिहार के मुजफ्फरपुर से ये अजीबो गरीब मामला सामने आया है जहाँ एक पोती ने अपने ही दादा को ईट से कुचल-कुचल कर और फिर चाकू से गोद कर मार डाला, बताया जा रहा है की युवती के दादा उसे गलत तरीके से छूता था और उसके साथ अभद्र व्यवहार करता था, जिसके बाद युवती ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर इस घटना को अंजाम दिया है, हालांकि पुलिस ने दोनों ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है दोनों ने अपने जुर्म भी कबूल कर लिया है ।
यूट्यूब से सिख मर्डर का तरीका
वही पुलिस ने ये भी खुलासा किया की बुजुर्ग दादा अक्सर अपने पोती को गंदी-गंदी गालियां देता था अपने पोती को कई बार बैड टच भी किया था, जिससे पोती परेशान रहती थी, ऐसे में उसने अपने प्रेमी के साथ मिलकर अपने ही दादा की हत्या कर दिया ।
Muzaffarpur News: सोमवार की देर रात उसने अपने घर वालों के खाने में नींद की गोली मिला दी, सबके सो जाने का इंतेजार किया सब के सो जाने के बाद युवती अपने दादा के कमरे में गई और हत्या कर दी, इस घटना से पहले पोती ने यूट्यूब पर हत्या का आइडिया सिख, ताकि काही फिंगरप्रिंट न आए, उसने सर्जिकल ग्लोवस लगाकर इस घटना को अंजाम दिया और घर वालों के मोबाईल प्रेमी के हाथों काही फेंकवा दिया, ताकि शक बाहर के लोगों पर जाए ।
SDPO सीमा देवी ने बताया पूरा मामला
Muzaffarpur News: नगर SDP-1 सीमा देवी ने बताया की, पुलिस ने मामले की काफी गंभीरता से तफ्तीश की FSL की टीम ने भी जांच की, जिसके बाद ये क्लेयर हो गया की घटना में पोती ही शामिल है, घटना में प्रयुक्त चाकू और ईंट भी बरामद कर लिया गया है,
महज 24 घंटे के भीतर मिठनपुरा थाना अंतर्गत हुए हत्याकांड का सफ़ल उद्भेदन…… #BiharPolice#janpolice#Muzaffarpurpolice#bihar_police_for_your_help pic.twitter.com/jSbfvPjesx
— Muzaffarpur Police (@MuzaffarpurPol3) January 15, 2025
बता दे की मंगलवार की सुबह मिठनपुरा थाना क्षेत्र के कालीबाड़ी में 65 वर्षीय बुजुर्ग कौशलेन्द्र किशोर गुप्ता की लाश उनके कमरे में मिली थी, उनके सर पर ईंट से वर किया गया था वही शरीर पर कई जगह चाकुओ के निशान थे, इस दौरान घर से तीन मोबाईल गायब मिले थे, जिसके बाद संदेह जताया जा रहा था की किसी बाहरी ने इस घटना को अंजाम दिया होगा, लेकिन बुजुर्ग की हत्या उसकी ही पोती ने किया था ।
इसे भी पढे
1 thought on “Muzaffarpur News: दादा के बैड टच से परेशान पोती ने यूट्यूब से सीखा मर्डर करने का तरीका, फिर प्रेमी संग मिलकर..”