Bihar Nawada News Today: नवादा के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के कृष्णा नगर में बुधवार (18 सितंबर) की शाम दबंगों ने कई घरों में आग लगा दी, दावा किया जा रहा है की 80 के आसपास घर है जिसे आग के हवाले किया गया है । सूचना के बाद पुलिस और वरीय अधिकारी मौके पर पहुंचे और स्थिति को नियंत्रण किया ।
हालंकी महादलित टोले में हुई इस घटना के बाद प्रदेश की राजनीति भी गर्म हो गई है, सवाल है की घटना के पीछे का कारण क्या है ?
Bihar Nawada News Today
आपको बता दे की यह घटना जहा हुई है वो महादलितों की टोला है जहा करीब 10-12 वर्षों से अवैध तरीके से कब्जा करके रह रहे है । इस महादलितों के टोले के लगभग 48 लोगों ने पुलिस से सुरक्षा की मांग की थी लेकिन नहीं दी गई थी 12 जुलाई 2024 को मुफस्सिल थाने में लोगों ने आवेदन दिया था । आवेदन देते हुए कहा था की दबंग आते है और इलाके में गोलीबारी भी की जाती है ।
टोले के लोगों ने क्या कहा सुनिए ।
टोले में रहने वाले गौतम कुमार का कहना है की 1995 से पूर्वज इस जमीन पर खेती करते आए है, बीते लगभग 10-12 वर्षों से इस जमीन पर 80 से 85 घर बनाकर लोग रह रहे है । इस संबंध में दबंगों पर नवंबर 2023 में उन्होंने सिविल कोर्ट में परिवाद भी दायर किया था ।
क्यू हुआ सारा विवाद
Bihar Nawada News Today: आपको बता दे की इस घटना का सबसे बड़ा मुद्दा जमीन है जिसमे मुफस्सिल थान क्षेत्र के कृष्णा नगर में इतनी बड़ी घटना हुई है हालंकी पुलिस की जांच और आगे गिरफ्तार हुए लोगों से पूछताछ के बाद बाकी जानकारी सामने आएगी ।
राजनीतिक भी गर्म हो गई
Bihar Nawada News Today: आपको बता दे की इस पूरे मामले में राजनीतिक शुरू हो गई है, नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने नवादा में हुई इस घटना पर सरकार को घेर है तेजस्वी यादव ने एक्स (X) पर लिखा ‘माहजंगल! माह दानवराज! महा राक्षसराज! नवादा में दलितों के 100 से अधिक घरों में लगाई आग, नरेंद्र मोदी और नीतीश कुमार के राज में बिहार में आग ही आग ।
महा जंगलराज! महा दानवराज! महा राक्षसराज!
— Tejashwi Yadav (@yadavtejashwi) September 18, 2024
नवादा में दलितों के 100 से अधिक घरों में लगायी आग।
नरेंद्र मोदी और नीतीश कुमार के राज में बिहार में आग ही आग।
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार बेफिक्र, NDA के सहयोगी दल बेख़बर! गरीब जले, मरे-इन्हें क्या? दलितों पर अत्याचार बर्दाश्त नहीं होगा।…
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार बेफिक्र, एनडीए के सहयोगी नदल बेखबर! गरीब जले-मरे इन्हे क्या ? दलितों पर अत्याचार बर्दाश्त नहीं होगा । ‘
इसे भी पढे : IND vs BAN Test Series: टेस्ट मैच के पहले दिन ही बांग्लादेश से हुई बड़ी गलती, आईसीसी लगा सकती है जुर्माना ।
1 thought on “Bihar Nawada News Today: बिहार के नवादा में दबंगों का आतंक, गोलीबारी के बाद दलितों के 80 घर फूंके, भारी पुलिस बल तैनात ।”