IND vs BAN Test Series: आपको बता दे की भारत और बांग्लादेश की बीच चेन्नई टेस्ट मैच के पहले दिन ही बांग्लादेश के गेंदबाजों से हुई भारी गलती जिससे अब ये बताया जा रहा है की आईसीसी बांग्लादेश पर जुर्माना के साथ-साथ दे सकती है बड़ी सजा ।
हाइलाइट
IND vs BAN Test Series: बांग्लादेश के गेंदबाजों से हुई ये बड़ी गलती ।
IND vs BAN टीम इंडिया के अनुभवी ऑफ स्पिनर आर. आश्विन ने ठोका शतक ।
IND vs BAN जडेजा ने भी 86 रन की नाबाद शानदार पारी खेली ।
IND vs BAN Test Series
आपको बता दे की भारत बनाम बांग्लादेश के बीच चेन्नई टेस्ट मैच के पहले दिन टीम इंडिया के अनुभवी ऑफ स्पिनर आर. आश्विन ने शतक से टीम इंडिया की वापसी कराई, वही जडेजा ने भी 86 रनों की नाबाद पारी खेली जिससे रोहित शर्मा की कप्तानी वाली टीम इंडिया ने 34 रन पर तीन विकेट खोने के बाद दिन के अंत तक 6 विकेट पर 339 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया ।
An unbeaten stand of 195 runs between Ravichandran Ashwin and Ravindra Jadeja swung the day in India's favour 🔥 #WTC25 | 📝 #INDvBAN: https://t.co/bBMb6MkOv0 pic.twitter.com/oJNtvZdKNP
— ICC (@ICC) September 19, 2024
क्या हुई बांग्लादेशी गेंदबाजों से गलती
आपको बता दे की दरअसल टेस्ट मैच के नियमों के अनुशार एक दिन में गेंदबजो को अपने कोटे के 90 ओवर पूरे करने होते है, लेकिन टीम इंडिया के सामने बांग्लादेशी गेंदबाजों ने चेन्नई टेस्ट मैच के पहले दिन 30 मिनट अतरिक्त होने के बाजूद भी बांग्लादेशी गेंदबाजों ने सिर्फ 80 ओवर ही फेंक सके ।
इस तरह बांग्लादेश की टीम अतरिक्त समय का इस्तेमाल करने के बाजूद 90 ओवर पूरे नहीं कर सकी और उसने 10 ओवर कम फेंके, जिससे आईसीसी अब बांग्लादेशी के खिलाफ सख्त कदम उठाते हुए उस पर स्लो ओवर रेट के तहत जुर्माना भी ठोक सकती है जिससे बांग्लादेशी टीम को भरी नुकसान भी हो सकता है ।
1 thought on “IND vs BAN Test Series: टेस्ट मैच के पहले दिन ही बांग्लादेश से हुई बड़ी गलती, आईसीसी लगा सकती है जुर्माना ।”