Bihar – Supaul BPSC Teacher Viral Video News – बिहार के सुपौल जिले के एक सरकारी स्कूल में कार्यरत शिक्षित ने प्रेमी के साथ भागकर शादी कर ली, जिसके बाद परिजनों का दबाव और धमकियों के बीच शिक्षिका ने एक वीडियो जारी कर अपनी और अपने प्रेमी की सुरक्षा की अपील की है, वीडियो वायरल होते ही ये मामला चर्चा का विषय बन गया है ।

Supaul BPSC Teacher Viral Video – महिला शिक्षिका ने स्कूल से भाग कर ली शादी
बिहार के सुपौल जिले से एक अजीब मामला सामने आया है यह एक शिक्षिका सरकारी स्कूल में कार्यरत थी, और वो वही स्कूल से अपने प्रेमी के साथ भाग कर शादी कर ली, जिसके बाद परिजनों ने दोनों पर दबाव बनाया और धमकियों के साथ उनको डरना शुरू किया, जिसके बाद शिक्षिका ने एक वीडियो जारी कर अपनी और अपने पति की सुरक्षा की अपील की है ।
शिक्षिका ने वीडियो के जरिए बताई आपबीती
वीडियो में शिक्षिका ने बताया की वह दरभंगा जिले की रहने वाली हैं और सुपौल के छातापूर प्रखंड स्थित मध्य विधालय कामत किसनगंज में शिक्षिका के पद पर कार्यरत हैं, उसने 28 फरवरी को अपनी मर्जी से प्रेमी संग शादी के ली, लेकिन अब कुछ लोग उसके माता-पिता को भकड़ा रहे हैं, और उसके पति व ससुरालवालों पर अपहरण का जूठा आरोप लगाने की साजिश कर रहे हैं ।
प्रशासन से मांगी सुरक्षा
शिक्षिका ने प्रशासन से अपील की है कि उसका और उसके पति की सुरक्षा सुनिश्चित की जाए, उसने कहा की वे बालिग है, और उसने अपनी इच्छा से शादी की है, लेकिन अब कुछ लोग उसे और उसके परिवार को परेशान कर रहे हैं, शिक्षिका का यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया है ।
Supaul News: BPSC Teacher Viral Marriage Video.#ViratKohli #BiharNews #supaul #BiharTeacherWantsTransfer #trendkhabar24 pic.twitter.com/H8uu3s1E0O
— TrendKhabar24 (@trendkhabar24) March 5, 2025
नोट- हालांकि ट्रेंडखबर 24 ऐसी किसी भी खबरों का जो सोशल मीडिया ओर वायरल होता है उस खबर की पुष्टि नहीं करता है ।
इसे भी पढे
पटना यूनिवर्सिटी में छात्र संघ चुनाव की डेट हुई जारी, इस दिन होगा मतदान ।