आपको बता दे की बिहार पटना में 70वीं BPSC की प्रारम्भिक परीक्षा दोबारा कराने की मांग पर बैठे छात्रों से मिलने के लिए नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव पटना के गर्दनिबग पहुंचे, इससे पहले तेजस्वी यादव ने विडिओ कॉल पर भी सभी छात्रों से मिलने का वादा किया था जिसका विडिओ वू अपने सोशल मीडिया पर अपलोड किये थे । इस दौरान तेजस्वी यादव ने नीतीश सरकार पर आरोप लगते हुए बोले की सरकार अपनी कमियाँ छिपाने के लिए हम लोगों पर झूठे आरोप लगती है ।
BPSC अभ्यार्थी कर रहे धरना
आपको बता दे की BPSC की परीक्षा दोबारा से करने के लिए BPSC अभ्यार्थी पटना के गर्दनिबाग में धरना पर बैठे जिनसे मिलने के लिए बिहार नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव मिलने के लिए पहुंचे । इन दिनों तेजस्वी यादव भी अपनी यात्रा कर रहे है और वो कटिहार से सीधे पटना आए, इस मौके पर उन्होंने कहा की छात्रों से वादा किया था, उनसे मिलकर समस्या सुनेंगे, अपने वादे को निभाने पहुंचा हु ।
वही डिप्टी सीएम विजय सिन्हा के आरोपों पर तेजस्वी ने कहा की अगर उन्हे पता है की पेपर लीक कौन कर रहा है, तो कारवाई क्यू नहीं करते है । अपने कमियों को छिपाने के लिया हम लोगों को कितना गली देंगे, कितने झूठे आरोप लगाएंगे, ऐसे लोगों को डूबकर मार जाना चाहिए, इन्ही लोगों की वजह से पेपर लीक कराने वाले और भ्रष्टाचारी बचे हुए है ।
नेता हो तो ऐसा! तेजस्वी है तो ताकत है. ✊
— Rashtriya Janata Dal (@RJDforIndia) December 21, 2024
2 दिन पहले तेजस्वी ने BPSC अभ्यर्थियों से वीडियो कॉल पर वादा किए था कि मैं आप सबके बीच आ रहा हूँ आज कटिहार से ट्रेन पकड़ पटना आए और अब फिर ट्रेन से भागलपुर जा रहे है pic.twitter.com/3mAxYyf4Bt
उपमुख्यमंत्री विजय सिन्हा ने आरोप लगाया था
आपको बता दे की रविवार को उपमुख्यमंत्री विजय सिन्हा ने आरोप लगाया था, की पेपर लीक कराने में आरजेडी के लोगों का बड़ा हाथ है । छात्रों में उन्माद बढ़ाकर राज्य में अराजकता का माहौल बना रहे है । राजद के लोगों ने नियुक्ति के नाम पर जमीन लिखवाई थी वहीं इससे पहले कटिहार में संवाद कार्यक्रम के दौरान तेजस्वी ने कहा था की विजय सिन्हा तो डिप्टी सीएम बनने के लायक ही नहीं है ।
वही दूसरे तरफ पटना के गर्दनीबाग में BPSC अभ्यार्थीयों का प्रदर्शन बीते कई दिनों से जारी है, दो दिन पहले तेजस्वी ने विडिओ कॉल करके छतरी से बात की थी, और आश्वासन दिया था की वो उनसे मिलने जरूर आएंगे, और सरकार पर दबाव बनाकर उनकी मांगों को पूरा कराने का काम करेंगे । 70वीं BPSC की प्रारम्भिक परीक्षा को रद्द कराने की मांग पर छात्र आड़े है, छात्रों का कहना है की दोबारा परीक्षा हो, पटना के एक इग्ज़ैम सेंटर में छात्रों ने देरी से क्वेशन पत्र मिलने और क्वेशन पत्रों की सील पहले से टूटे होने की शिकायत की थी ।
इसे भी पढे