Bihar News Today: आज से शुरू कर रहे “प्रगति यात्रा” (Pargti yatra) नीतीश कुमार, 2025 का एजेंडा साफ किया JDU ने ।

Bihar News Today: आपको बता दे की बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार आज यानि 23 दिसम्बर 2024 से “प्रगति यात्रा” (Pargti yatra) शुरू कर रहे है । यह यात्रा पश्चिम चंपारण से शुरू हो रही है, इस यात्रा के लिए प्रशासन ने पूरी तैयारी कर ली है । जेडीयू ने एक पोस्टर जारी किया है, जिसमे लिखा है की जब बात बिहार की हो नाम सिर्फ नीतीश कुमार का हो, यह पोस्टर पूरे पटना में लगाए गए है । यात्रा के पहले कई जिलों में भी यह पोस्टर दिखाई दे रहे है ।

प्रशासन ने सुरक्षा के कई कड़े इंतजाम किए है, लगभग 500 जवान, 150 अधिकारी और मजिस्ट्रेट तैनात किए गए है साथ में संतपुर के कदमहिया गाँव में दो हेलीपैड भी बनाए गए है ।  

चंपारण से शुरू कर रहे है ‘प्रगति यात्रा’ (Pargti yatra)

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार आज यानि 23 दिसम्बर 2024 को अपनी ‘प्रगति यात्रा’ (Pargti yatra) बिहार के पश्चिम चंपारण से शुरू कर रहे है, इस यात्रा को लेकर प्रशासनिक तैयारियां जोडो पर है । जेडीयू ने इस  यात्रा के लिए एक विशेष पोस्टर जारी किया है । इस पोस्टर में लिखा है की जब बात बिहार की हो नाम सिर्फ नीतीश कुमार का होता है, यह पोस्टर बिहार की राजधानी पटना में और इसके साथ-साथ अन्य सभी जिलों में भी लगाए गए है ।

आपको बता दे की इस पोस्टर के जड़िए जेडीयू नीतीश कुमार को बिहार के विकास का मुख्य चेहरा बताना चाहती है, अतः इस पोस्टर को बिहार के अलग-अलग जिलों में नीतीश कुमार के प्रगति यात्रा (Pargti yatra) को लेकर पोस्टर लगाए गए है ।

सुरक्षा में जुटी प्रशासन

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की इस प्रगति यात्रा (Pargti yatra) के लिए प्रशासन ने सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए हैं, आपको बता दे की लगभग 500 जवानों के साथ 150 से ज्यादा अधिकारी और मजिस्ट्रेट तैनात किए गए है । मुख्यमंत्री के हेलिकॉप्टर के लिए संतपुर के कदमहिया गाँव में 2 हेलीपैड भी बनाए गए है, मुख्यमंत्री के आगमन से संतपुर घोटवा टोला के विकाश की उम्मीदें बढ़ गई है ।

इसे भी पढे

Mai Bahin Maan Yojana: हेमंत सोरेन और अरविन्द केजरीवाल के बाद तेजस्वी ने किया बड़ा ऐलान, बिहार के महिलाओं को देंगे 2,500 हर महीना ।

BPSC agitation: BPSC अभ्यर्थी के आंदोलन में शामिल होने पटना पहुंचे तेजस्वी, नीतीश सरकार पर खूब बरसे बोले..

Whatsapp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Follow Us

2 thoughts on “Bihar News Today: आज से शुरू कर रहे “प्रगति यात्रा” (Pargti yatra) नीतीश कुमार, 2025 का एजेंडा साफ किया JDU ने ।”

Leave a Comment