Bihar News Today: आपको बता दे की बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार आज यानि 23 दिसम्बर 2024 से “प्रगति यात्रा” (Pargti yatra) शुरू कर रहे है । यह यात्रा पश्चिम चंपारण से शुरू हो रही है, इस यात्रा के लिए प्रशासन ने पूरी तैयारी कर ली है । जेडीयू ने एक पोस्टर जारी किया है, जिसमे लिखा है की जब बात बिहार की हो नाम सिर्फ नीतीश कुमार का हो, यह पोस्टर पूरे पटना में लगाए गए है । यात्रा के पहले कई जिलों में भी यह पोस्टर दिखाई दे रहे है ।
प्रशासन ने सुरक्षा के कई कड़े इंतजाम किए है, लगभग 500 जवान, 150 अधिकारी और मजिस्ट्रेट तैनात किए गए है साथ में संतपुर के कदमहिया गाँव में दो हेलीपैड भी बनाए गए है ।
चंपारण से शुरू कर रहे है ‘प्रगति यात्रा’ (Pargti yatra)
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार आज यानि 23 दिसम्बर 2024 को अपनी ‘प्रगति यात्रा’ (Pargti yatra) बिहार के पश्चिम चंपारण से शुरू कर रहे है, इस यात्रा को लेकर प्रशासनिक तैयारियां जोडो पर है । जेडीयू ने इस यात्रा के लिए एक विशेष पोस्टर जारी किया है । इस पोस्टर में लिखा है की जब बात बिहार की हो नाम सिर्फ नीतीश कुमार का होता है, यह पोस्टर बिहार की राजधानी पटना में और इसके साथ-साथ अन्य सभी जिलों में भी लगाए गए है ।
प्रगति यात्रा बिहार के गौरव और स्वाभिमान की यात्रा है। यह जन-जन के विश्वास की यात्रा है।
— Janata Dal (United) (@Jduonline) December 23, 2024
बिहार के समग्र विकास को संकल्पित माननीय मुख्यमंत्री श्री @NitishKumar जी के दृढ़ संकल्प की यात्रा है।
आज से इस प्रगति यात्रा का शुभारंभ हो रहा है। जनता से मुख्यमंत्री जी का जुड़ाव और… pic.twitter.com/T68IH58mdI
आपको बता दे की इस पोस्टर के जड़िए जेडीयू नीतीश कुमार को बिहार के विकास का मुख्य चेहरा बताना चाहती है, अतः इस पोस्टर को बिहार के अलग-अलग जिलों में नीतीश कुमार के प्रगति यात्रा (Pargti yatra) को लेकर पोस्टर लगाए गए है ।
जब बात बिहार की हो, नाम सिर्फ नीतीश कुमार का हो..#NitishHainSabkeFavorite #नीतीशहैंसबकेफेवरेट pic.twitter.com/mzoKuptUMH
— Janata Dal (United) (@Jduonline) December 22, 2024
सुरक्षा में जुटी प्रशासन
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की इस प्रगति यात्रा (Pargti yatra) के लिए प्रशासन ने सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए हैं, आपको बता दे की लगभग 500 जवानों के साथ 150 से ज्यादा अधिकारी और मजिस्ट्रेट तैनात किए गए है । मुख्यमंत्री के हेलिकॉप्टर के लिए संतपुर के कदमहिया गाँव में 2 हेलीपैड भी बनाए गए है, मुख्यमंत्री के आगमन से संतपुर घोटवा टोला के विकाश की उम्मीदें बढ़ गई है ।
इसे भी पढे
2 thoughts on “Bihar News Today: आज से शुरू कर रहे “प्रगति यात्रा” (Pargti yatra) नीतीश कुमार, 2025 का एजेंडा साफ किया JDU ने ।”