Chhapra Today News 2024: नकली नोट छापने वाले गिरोह को सारण पुलिस ने पकड़ा, लगभग 46,500 जाली नोट हुई बरामद ।

Chhapra Today News 2024: आपको बता दे की सारण पुलिस ने 8 मई 2024 को नकली नोट छापने वाले गिरोह के चार धंधेबाजों को गिरफ्तार किया है, गिरफ्तार धंधेबाजों के पास से पुलिस ने 46,500 रुपये नकली नोट भी बरामद किया है ।

Chhapra Today News 2024

सारण पुलिस ने बताया की दिनांक 08 मई 2024 बुधवार के दिन को अमनौर थनाध्यक्ष को एक गुप्त सूचना प्राप्त हुई थी की अमनौर थनान्तर्गत ग्राम सलखुआ में बच्चा तिवारी, पेo- स्वo शिवकुमार तिवारी, ग्राम, सलखुआ, थाना अमनौर जिला सारण अपने घर में अन्य सहयोगीयो के साथ मिलकर जाली नोट बनाने का कारोबार करते है एवं लोगों को मूर्ख बनाकर पैसा ठगने का काम करते है ।

क्या-क्या मिला छापामारी पर ?

उक्त सूचना पर आवश्यक कारवाई करते हुए अमनौर थाना पुलिस एवं ALTF की टीम द्वारा संयुक्त रूप से बच्चा तिवारी के घर पर छापामारी कर उनके साथ-साथ 46,600 नकली नोट, रियल करन्सी 86,000, कागज का बंडल 36, एक प्रिंटर, दो इंक, एक लैपटॉप, दो मोबाईल, दो काला सीसा, एक एक्सिस बैंक का चेकबुक, लगभग 59 व्यक्तियों का आधार कार्ड, एक मोटर साइकिल एवं एक कार बरामद कर चार धंधेबाजों को गिरफ्तार किया है ।  

Chhapra Today News 2024
——Chhapra Today News 2024——

पुलिस ने इस संबंध में अमनौर थाना कांड संख्या 132/24, दिनांक 08 मई 2024, धारा- 489 (A) (B) (C) (D)/ 420 भाoदoविo दर्ज किया गया व उक्त गिरफ्तार धाँधबाजों से पूछताछ के क्रम में इस कांड में अपनी संलिप्तता स्वीकार की गई है ।

गिरफ्तार अभियुक्त का नाम एक पता

  1. नाम: बच्चा तिवारी

पेo स्वo शिवकुमार तिवारी

पता: ग्राम सलखुआ, थाना अमनौर जिला सारण

  • नाम: पवन कुमार मांझी

पिता: स्वo जापानी मांझी

पता: चैनपुर, थाना कोपा जिला सारण

  • धीरज कुमार सिंह

पिता: स्वo योगींद्र सिंह

पता: चतरा पतीला, थाना कोपा जिला सारण

  • नाम: पिंटू तिवारी

पिता: रघुवीर तिवारी

पता: बन्नी थाना नगरा जिला सारण

Chhapra Today News 2024: ऊपर जो नाम दिए गए है, ये है जो अभी पुलिस के गिरफ्त में है और इनसे पुलिस पूछताछ कर रही है ।

इसे भी पढे: सारण से रोहनी आचार्य के खिला चुनाव लड़ेंगे लालू यादव ।

Whatsapp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Follow Us

2 thoughts on “Chhapra Today News 2024: नकली नोट छापने वाले गिरोह को सारण पुलिस ने पकड़ा, लगभग 46,500 जाली नोट हुई बरामद ।”

Leave a Comment