Devara Box Office Collection Day 1: पर्दे पर दस्तक देते ही ‘देवरा पार्ट-1’ ने तोड़े कमाई की रिकार्ड, क्या है आज की कमाई?

Devara Box Office Collection Day 1: आपको बता दे की जूनियर NTR और जनवी कपूर की “देवरा पार्ट-1” सिनेमा घरों में लग चुकी है और ये फिल्म दस्तक देते ही कई बड़े रिकार्ड को तोड़ दी है इस फिल्म ने कई बड़े फिल्मों की भी रिकार्ड तोड़ सकती है कमाई में, Devara Box Office Collection Day-1 की कमाई भारत में 77 करोड़ की बताई जा रही है सभी भाषाओ में वही पूरी दुनिया में इसकी कमाई 140 करोड़ की बताई जा रही है ।

Devara Box Office Collection Day 1: आपको बता दे की “देवरा पार्ट-1” बड़े पर्दे पर अपनी दस्तक दे चुकी है और ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर धमाकेदार ओपनिंग की है पहले दिन ही ये फिल्म खूब कमाई कर ली है, बताया जा रहा की ये फिल्म 2024 की कई बड़े फिल्मों की रिकार्ड तोड़ सकती है ।
साउथ की मेगा स्टार जूनियर NTR की फिल्म “देवरा पार्ट-1” इस साल की सबसे मोस्ट आवेटेड फिल्मों में से एक है इस फिल्म को दर्शक लंबे समय से अपना पलके बिछा के इंतेजार कर रहे थे ।

Devara Box Office Collection Day 1

आपको बता दे की ‘देवरा पार्ट-1” बॉक्स ऑफिस पर पहले दिन ही भारत में सभी भाषाओ में 77 करोड़ की कमाई कर ली है वही यह फिल्म पूरी दुनिया में लगभग 140 करोड़ की कमाई पूरी कर ली है, बताया जा रहा की ये फिल्म 2024 की कई बड़े फिल्म की रिकार्ड को तोड़ दिया है ।

देवरा पार्ट-1 ने अपनी अड्वान्स बुकिंग में ही 15 लाख से ज्यादा के टिकेट बेच लिए थे और ये लगभग 38.84 करोड़ रुपए का कुल कलेक्शन कर लिया था, ब्लॉक सीट्स के साथ ये कलेक्शन 54.27 करोड़ रुपए पहुँच गए थे ।

Devara Box Office Collection Day 2

‘देवरा पार्ट-1’ का दूसरे दिन का कमाई 100 करोड़ से भी अधिक हो चुका है, बॉक्स ऑफिस के रिपोर्ट के अनुशार यह फिल्म दूसरे दिन पूरे भारत मे 100 करोड़ से भी अधिक की कमाई की है ।

Devara Box Office Collection Day 3

जल्द ही आपको अपडेट कीये जाएंगे ।

देवरा पार्ट-1 फिल्म बजट

आपको बता दे की ‘देवरा पार्ट-1’ की बनाने में कुल बजट 300 करोड़ की लागत थी, जिसमे सभी की बेतन भी शामिल है, इसे पूरी दुनिया भर में लगभग 7,250 स्क्रीन पर प्रेमियर किया गया, जिसमे भारत में लगभग 3,600 स्क्रीन और अन्तराष्ट्रिय स्तर पर 3,650 स्क्रीन शामिल है ।

Devara Movie Release Date

आपको बता दे की “देवरा पार्ट-1” 27 सितंबर को सिनेमाघरों में दस्तक दे दी है, और दस्तक देते ही ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर धमाकेदार ओपनिंग की है इस फिल्म को लोग काफी समय से इंतेजार कर रहे थे, और अब ये फिल्म सिनेमाघरों में आ गई है ।

देवरा पार्ट-1 के किरदार और फिल्म के बारे में

देवरा पार्ट-1 में जूनियर NTR ने देवरा और वरदा के रूप में दोहरी भूमिका निभाई है, जिसमे उनका किरदार कहानी के केंद्र में है, जो तटीय क्षेत्र में सत्ता संघर्ष की पृष्टभूमि में सेट है । कहनी की शुरुआत ग्रामीणों पर जहाज लूटने वाले पुलिस छापे से होती है और यह लाल सागर के पास रत्नगिरी में केंद्रित है, जहा चार पड़ोसी गाँव संग्राम नामक एक वार्षिक प्रतियोगिता में भाग लेते है, ताकि यह निर्धारित किया जा सके की कौन साल भर के लिए हथियार रखता है ।

Devara Box Office Collection Day-1
Devara Star Cast

आपको बता दे की देवरा पार्ट-1 में मुख्य किरदार ले तौर पर जनवी कपूर, सैफ आली खान और जूनियर NTR को रखा गया है, इनके अल्वा इस फिल्म में चैत्रा राय, शाइन टॉम चक्कों, मुरली शर्मा, कलैयारसन और अभिमन्यु सिंह जैसे अन्य को इस फिल्म में कास्ट किया गया है ।

इसे भी पढे: Bihari SSC GD Student Beaten video viral in bangal: बिहार के छात्र को बंगाल में कुछ लोगों ने पीटा, बोले तुम बिहार से बंगाल में क्यू आए हो इग्ज़ैम देने देखिए पूरी खबर ।

Telegram Group Join Now
Instagram Group Follow Us

Leave a Comment