Supaul Crime News: बहन का अश्लील वीडियो बनाकर ब्लैकमेल कर रहा था पड़ोसी, गुस्से में आग-बबूला हुए भाई ने आरोपी की हत्या कर शव को….

Supaul Crime News: बिहार के सुपौल जिले से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है यंहा एक पड़ोसी ने अपने पड़ोसी के एक लड़की का पहले अश्लील विडिओ बनाया फिर वो उसे वाइरल करने के नाम से लगतार लड़की को ब्लैकमेल कर रहा था, जन इस बात की जानकारी लकड़ी के भाई को हुई तो उसका भाई गुस्से में आग-बबूले भाई आरोपी पड़ोसी को चाकू से वार कर उसे मौत के घाट उतार दिया, घटना के बाद जिले में जमकर बवाल हुआ, पूरा मामला गमहरिया थाना क्षेत्र के हरिद्वार टोला का है ।

Supaul Crime News

बिहार के सुपौल (Supaul Crime News) जिले के गमहरिया थान क्षेत्र के हरिद्वार टोला से एक बड़ा ही हैरान कर देने वाला मामला सामने आया, यंहा एक लड़की का उसके ही पड़ोसी ने एक अश्लील विडिओ बनाया और उस विडिओ को वाइरल कर देने की धमकी देकर लगतार लड़की को ब्लैकमेल करने लगा, जिसके बाद जब ये बात लड़की के भाई को पता चल तो उसके भाई ने गुस्से में आग-बबूले हो कर आरोपी को चाकू से वार कर के मौत के घाट उतार दिया ।

मौके पर आरोपी को पुलिस में हिरासत में ले लिया है, हलाकी इस घाटन के बाद पूरे इलाके में जामकर बवाल हुआ ।

ग्रामीणों ने जमकर किया बवाल

Supaul Crime News: बता दे की मृतक का शव ग्महरिया पहुंचते ही आक्रोशित लोगों ने सुपौल-रीहीश्वर NH66 को एक घंटे तक जाम कर दिया और पुलिस के खिलाफ नारेबाजी करते हुए जमकर बवाल काटा, मौके पर पहुंचे ग्महरिया थाना प्रभाड़ी कन्हैया कुमार ने लोगों को समझने की कोशिश की, लेकिन प्रदर्शनकारी एसपी को बुलाने की मांग पर आड़े रहे, बाद में मुखिया प्रतिनिधि और अन्य जनप्रतिनिधियों के समझने पर जाम हटाया गया ।

पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है

Supaul Crime News: बताया जा रहा है की आरोपी की हत्या करने के बाद पीडिता के भाई ने शव को समुग़ढ़ नहर के पास में फेंक दिया था, सदर थाना पुलिस ने बीते शनिवार की सुबह शव को बरामद किया था, हत्या के आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है, वहीं हत्या में इस्तेमाल चाकू भी पुलिस ने जब्त कर लिया है । मृतक की पहचान हरुद्वार टोला निवासी संजय भगत के 25 वर्षीय पुत्र राजदीप कुमार उर्फ बाबू साहब के रूप में हुई है ।

मृतक के परिजन लगा रहे ये आरोप

एक तरफ आरोपी के परिवार मृतक पर लड़की का अश्लील विडिओ बनाने और ब्लैकमेल करने का आरोप लगा रहा है, वही, मृतक के परिजनों ने 60,000 रुपये के लेन-देन का मामला बताया है, हालंकी जांच ने पता चला की राजदीप ने लड़की का विडिओ बनाकर उसे ब्लैकमेल कर रहा था ।

26 दिसम्बर की शाम आरोपी ने राजदीप को रुपये लौटने के बहाने बुलाया और घटना को अंजाम दिया, फिलहाल पुलिस मामले की गहन जांच कर रही है । इस घटना से क्षेत्र में तनाव का माहौल है, और पीड़ित परिवार का रो-रोकर बुरा हाल हो गया है, पुलिस ने अश्वसवासन दिया है की दोषियों को सख्त सजा दी जाएगी ।

इसे भी पढे

BPSC अभ्यर्थियों का सबसे बड़ा गुनहगार प्रशांत किशोर-तेजस्वी यादव ने साधा निशान, लाठी खाने निकले, लेकिन सबसे पहले हुए फरार ।

Whatsapp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Follow Us

Leave a Comment