How to download e shram card ? Login, Registration & Benefit apply online.

what is e shram card (ई-श्रम कार्ड क्या है ) ?

e shram card: सरकार के हिसाब से ऐसे बहोत से लोग है जिनका डाटा सरकार के पास नहीं है की वो काम क्या करते है और उनकी आय कितनी है इस वजह से सरकार को पता नहीं चल पाता की सरकारी योजनाओ का लाभ इन्हे मिल रहा है या नहीं।

इसी लिये सरकार ने ई-श्रम कार्ड लाया है, जिसे असंगठित श्रमिक पहचान पत्र के रूप में भी जाना जाता है, भारत सरकार के श्रम और रोजगार मंत्रालय द्वारा भारत में असंगठित श्रमिकों को जारी किया गया एक इलेक्ट्रॉनिक दस्तावेज़ है।

यह एक अनूठी पहचान संख्या है जो सरकार को असंगठित श्रमिकों के कल्याण पर नज़र रखने और निगरानी करने और उन्हें सामाजिक सुरक्षा लाभ जैसे की पेंशन, दुर्घटना बीमा और विकलांगता बीमा जैसे सामाजिक सुरक्षा लाभ प्रदान प्रदान करने में सहायता करती है।

कौन है असंगठित श्रमिक ?

असंगठित श्रमिक से तात्पर्य किसी ऐसे व्यक्ति से है जो घर से काम करता है, स्व-रोज़गार है, या असंगठित क्षेत्र में मजदूरी करने वाला श्रमिक है। इसमें संगठित क्षेत्र के वे कर्मचारी भी शामिल हैं जो ईएसआईसी या ईपीएफओ के सदस्य नहीं हैं, या सरकारी कर्मचारी नहीं हैं।

किन-किन लोगों को मिलेगा ई-श्रम कार्ड का लाभ ?

असंगठित श्रमिक, अर्थात वे किसी संगठित क्षेत्र के उद्योग या उद्यम में कार्यरत नहीं हैं

ईपीएफओ/ईएसआईसी या एनपीएस (सरकारी वित्त पोषित) का सदस्य नहीं होना चाहिये

आयु 16-59 वर्ष के बीच होनी चाहिए.

आपको आयकर दाता नहीं होना चाहिए

भारत का निवासी

Benefits of E-Shram card (ई-श्रम कार्ड के फायदे ) ?

किसी कारण ई श्रम कार्ड धारक की मृत्यु हो जाती है तो 2 लाख और विकलांगता की स्थिति में 1 लाख रु. की आर्थिक सहायता प्रदान की जाती है।

important documents for e shram card registration (रेजिस्ट्रैशन के लिए जरूरित कागजात)

आधार नंबर

मोबाइल नंबर आधार से लिंक

आईएफएससी कोड के साथ बचत बैंक खाता संख्या

how to registration e shram card in hindi (ई-श्रम कार्ड कैसे रेजिस्ट्रैशन करे ) ?

ई श्रम कार्ड के लिये रजिस्टर करने के लिये अधिकृत e shram.gov.in पोर्टल पर जाये पोर्टल पर आने के बाद Register on e Shram इस लिंक पर क्लिक करे।

सबसे पहले आधार से लिंक  मोबाइल नंबर  और कॅप्टचा दर्ज करे इसके बाद आप EPFO और ESIC के मेंबर हो या नहीं इसका जवाब देकर Send OTP बटन पर क्लिक करे बादमे मोबाइल पर प्राप्त OTP को दर्ज करके Submit करदे।

e shram card Shelf registration

अब अपनी 12 अंको की आधार संख्या दर्ज करके और T&C पर टिक मार्क करके Submit करदे बादमे आधार लिंक मोबाइल पर प्राप्त OTP को दर्ज करके Validate बटन पर क्लिक करे।

अब आपके स्क्रीनपर Registration Form खुल जायेगा इसमें आपकी पर्सनल जानकारी आधार से ली जाती है इसके बाद अन्य जानकारी दर्ज करने के लिये Continue to Enter Other Details बटन पर क्लिक करे।

E-Shram card registration form

अन्य जानकारी में आपको निचे दी गयी जानकारी दर्ज करनी होती है इसे पूरा करके अपना रजिस्ट्रेशन पूरा करे।

Personal Information

Address

Education Qualification

Occupation and Skills

Bank Details

e shram card personal details

Self Declaration ध्यान से पढ़े और उसके Consent पर टिक मार्क कर Submit बटन पर क्लिक करे।

आखिर में 12 अंको के UAN Number के साथ आपका Eshram कार्ड तयार हो जायेगा इस डाउनलोड करने के लिए उपर दिये गये Download UAN Card बटन पर क्लिक करे।

Download E-Sharam Card 2024

Read More: Dairy Farm Loan apply 2024: अब सरकार आपको दे रही है 10-40 लाख तक का लोन डेयरी फार्म खोलने के लिए, आज ही करे अनलाइन आवेदन, जाने पूरी जानकारी ।

Whatsapp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Follow Us

1 thought on “How to download e shram card ? Login, Registration & Benefit apply online.”

Leave a Comment