Bihar News – Darbhanga: नहाते हुए महिला का वीडियो युवक ने बनाया, फिर रेप किया, पति को पता चला तो…

Darbhanga News: पत्नी का आपत्तिजनक वीडियो देखने के बाद पति उससे पूछताछ किया तो पत्नी ने अपने साथ हुई दरिंदगी के बारे में पति को बताया, मामला थाने पहुंचा और पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया ।

Darbhanga-news-man-made-video-while-woman-bathing-then-raped-her-know-what-happened-when-husband-finds-out
Darbhanga-news-man-made-video-while-woman-bathing-then-raped

Darbhanga News – नहाते हुए महिला का बनाया वीडियो

बिहार के दरभंगा जिले से इंसानियत को शर्मसार कर देने वाला मामला सामने आया है, यहाँ एक युवक ने नहाते हुए महिला का वीडियो बना लिया, फिर उसे वायरल करने की धमकी देकर उसके साथ रेप किया, आरोपी ने दुष्कर्म करते हुए भी अश्लील वीडियो बना लिया, जिसे दिखाकर उसने दोबारा बलत्कार करना चाहा, जब महिला ने इसको लेकर माना किया तो युवक में महिला का वीडियो वायरल कर दिया,

हैरान की बात तो तब हुई जब वो वीडियो पीड़िता के पति को उसके ही पड़ोसी ने वह वीडियो दिखाया, वीडियो देखने के बाद पति का होश ही उड़ गया ।

यह मामला मबी थाना क्षेत्र के एक गाँव का है, महिला का 6 महीने पहले चापाकल पर नहाते हुए एक युवक ने वीडियो बना लिया था, फिर उस विडिओ को दिखाकर वह महिला को डराने-धमकाने लगा, एक दिन आरोपी ने पीडिता को अपने घर बुलाया और फिर उसके साथ दुष्कर्म किया, आरोपी ने उसका भी वीडियो बना लिया, कुछ दिनों के बाद आरोपी ने दोबारा महिला के साथ गलत करना चाहा ।

Darbhanga News – नहाते हुए महिला का वीडियो बनाया फिर….

पीड़िता के विरोध करने पर वह आगबबूला हो गया, उसके बाद युवक ने महिला के आपत्तिजनक वीडियो को व्हाट्सप्प पर कई लोगों को भेज दिए, जो कि वायरल हो गया, पति को जब पता चला तो उसने पीड़िता से पूछताछ की, महिला ने पूरी बात अपने पति को बताई ।

इसके बाद पति-पत्नी दोनों सोमवार को पुलिस थाने पहुंचे और आरोपी के खिलाफ नामजद FIR दर्ज कराई, पुलिस ने मंगलवार को आरोपी को गिरफ्तर कर लिया, इसकी पुष्टि प्रभारी थनाध्यक्ष सुशील कुमार ने की है ।

इसे भी पढे

बिहार में और 13700 शिक्षकों की होगी बहाली, शिक्षा विभाग ने BPSC को भेजी नोटिस ।

Whatsapp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Follow Us

Leave a Comment