Maruti Suzuki Eeco : ये गाड़ी भारतीय मार्केट में काफी पॉपुलर है, लॉन्चिंग के बाद ये गाड़ी बहुत धमाल मचा रही है। यह भारत में Cheapest 7-Seater Car में उपलब्ध है।

मारुति कंपनी की गाड़ियां भारत में बहुत फेमस है और इसकी मारुति सुजुकी ईको भारत में खूब धमाल मचा रही है। कंपनी इसे 2010 में लॉन्च किया था, आज भी मारुति कंपनी के इस गाड़ी की सेल 10 हजार से भी ज्यादा होती है। इस वाहन का उपयोग लॉग अपने पर्सनल काम और ज्यादातर Van के रूप में करते हैं। इस वाहन को भारत में 5 और 7 सीटर दोनों ऑप्शन मे बेची जाती है। हाल ही में कंपनी के द्वारा पिछले महीने ही Maruti Suzuki Eeco की सेल्स रिपोर्ट को जारी किया गया है। आगे इसकी डिटेल्स और फीचर्स से संबंधित जानकारी को जानते हैं।
Maruti Suzuki Eeco : पिछले महीने किनती सेल्स हुई ?
मार्च 2025 यानी की पिछले महीने में Van लाइनअप में शामिल Maruti Suzuki Eeco की कुल 10,409 यूनिट्स की बिक्री हुई है। यह बिक्री मार्च 2024 से थोरा कम है पिछले साल इसकी बिक्री 12,019 यूनिट्स की हुई थी।
Maruti Suzuki Eeco : कीमत क्या है ?
मारुति के इस गाड़ी की शुरुआती कीमत 5.44 लाख रुपये एक्स-शोरूम है और इसके टॉप वेरिएन्ट की कीमत 6.70 लाख रुपये एक्स-शोरूम है। भारतीय मार्केट में कंपनी द्वारा इसे 4 वेरिएन्ट में बेचा जाता है। साथ ही इस वाहन का बेस वेरिएन्ट STD और टॉप वेरिएन्ट AC CNG है।
Maruti Suzuki Eeco : कितनी दमदार है इंजन और माइलेज
Maruti Suzuki Eeco में 1.2 लीटर पेट्रोल इंजन मिलता है जो 81 PS की पावर और 104.4 NM का टार्क प्रदान करता है। साथ ही इसी पेट्रोल इंजन का यूज CNG पावरट्रेन में भी किया जाता है लेकिन इसका आउटपुट कम हो जाता है और इसमें 72 PS और 95 NM ही मिलता है। इन दोनों वाहनोमे 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स ही मिलता है।
अगर बात करें Maruti Suzuki Eeco के माइलेज की तो कंपनी का दावा है की यह गाड़ी पेट्रोल फ्यूल के साथ चलने पर 20 km/l और CNG फ्यूल के साथ चलने पर 27 km/l तक की माइलेज देती है।
Maruti Suzuki Eeco : फीचर्स और सेफ़्टी कैसा है ?
Maruti Suzuki Eeco में मैनुअल AC, डिजिटल स्पिडोमीटर, 12 वॉल्ट चार्जिंग सॉकेट, सेफ़्टी के लिए फ्रन्ट सीटबेल्ट रिमाइन्डर, ड्यूल फ्रन्ट एयरबैग, रियर पार्किंग सेंसर, स्पीड अलर्ट और EBD के साथ ABS जैसे कई सारे फीचर्स मिलते हैं।
Official Link : Click Here
trendkhabar24.com : Click Here
Also Read :