Today, Bihar News-Motihari Crime: बिहार राज्य के मोतीहारी से एक हैरान कर देने वाली खबर सामने आई है, यहाँ एक बेटी ने अपनी माँ की ही कुल्हारी से काट कर कर दी हत्या, हत्या करने के बाद वह घर पर ताला बंद कर फरार हो गई, पुलिस ने घटना के पाँच दिन बाद आरोपी बेटी को गिरफ्तार कर लिया है, पुलिस के सामने उसने अपना गुनाह कबूल कर लिया है ।
Today, Bihar News-Motihari Crime
बता दे की बिहार से आए दिन क्राइम की खबरे आते रहती है, ऐसे में एक बिहार के मोतीहारी से हैरान कर देने वाली खबर आई है, जहां एक बेटी ने अपने ही माँ की हत्या कुल्हारी से काट के कर दी है, हत्या करने के बाद वह अपने घर में ताला लगा के फरार हो गई थी, हत्या के पाँच दिन बाद पुलिस ने आरोपी बेटी को गिरफ्तार कर लिया है, आरोपी बेटी ने पुलिस के सामने अपने गुनाह को काबुल कर लिया है ।
Today, Motihari Crime: पुलिस से पूछताछ में उसने बताया की, उसका कई लड़कों के साथ प्रेम-प्रसंग चल रहा था, जिसका संदेह उसकी माँ को लग गया था और वो इसका विरोध करती थी, इसी बात को लेकर माँ के साथ उसका झगड़ा हुआ, जिसके बाद उसने कुल्हाड़ी से उसकी हत्या कर घर को बाहर से बंद कर फरार हो गई, पूरा मामला हरसिध्दी थाना के घीवाढार का है ।
सच्चाई जान हुए चौंके स्थानीय लोग
Today, Motihari Crime: बता दे की मोतीहारी पुलिस ने महिला के शव को चार जनवरी को बरामद किया था, पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कर कर परिजनों को सौपते हुए घटना की जांच में जुटी गई, घटना को अंजाम देकर फरार हुआ मृतक की पुत्री पर हत्या में शामिल होने की शंका पर उसे गिरफ्तार किया गया, जिसके बाद बेटी ने हत्या की बात स्वीकार की, बेटी की सारी बात सुनकर पुलिस के भी होश उड़ गए, वहीं स्थानीय लोगों का भी पूरा मामला सुन का होश उड़ गया ।
डीएसपी ने बताई पूरी बात
अरेराज डीएसपी रंजन कुमार ने बताया की, 5 दिन पूर्व हरसिद्धि थाना क्षेत्र के घीवाढार में एक बंद घर में एक विधवा महिला की हत्या कर रखा हुआ शव बरामद किया गया था, वहीं विधवा महिला की साथ घर में रह रही उसकी पुत्री गायब मिली थी शव बरामद होने के बाद एसपी ने निर्देश पर एसआईटी का गठन किया गया था, एसआईटी टीम ने वैज्ञानिक व एफएसएल टीम के मदद से घटना के बाद से घर से गायब युवती को हिरासत में लिया, जिसके बाद उससे पूछताछ में पूरा मामला का खुलासा हुआ ।
हरसिद्धि थानान्तर्गत हुए वृद्ध महिला हत्याकांड का सफल उद्भेदन, 01 गिरफ्तार…
— MOTIHARI POLICE (@motihari_police) January 10, 2025
.@bihar_police @IPRDBihar @BiharHomeDept @Dm_Motihari #HainTaiyaarHum #Bihar #champaran #motihari pic.twitter.com/yVKknrFgj0
इसे भी पढे