Bihar News – Patna: एक बार फिर से लालू परिवार पर खतरा मंडराने लगा है, बता दे कि, लैंड फॉर जॉब मामले में दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट से लालू परिवार को बड़ा झटका लगा हैं, कोर्ट के लालू यादव, तेजस्वी यादव समेत सभी नामजद को 11 मार्च तक कोर्ट में पेश होने का आदेश दिया है, कोर्ट के इस आदेश पर पूर्व सीएम राबड़ी देवी ने अपनी प्रतिक्रिया दी है ।

राबड़ी देवी ने आज शुक्रवार 28 फरवरी 25 को पटना (Patna) में मीडिया कर्मियों से बात करते हुए बीजेपी पर जमकर हमला बोला, उन्होंने कहा कि, तेजस्वी यादव को जेल भेद दे, हम लोग डरने वाले नहीं है, लालू जी भी बेकसूर है, भाजपा सिर्फ हम लोगों को परेशान करती है और फ़साने का काम कर रही है, लेकिन हम लोग डरने वाले नहीं हैं, बिहार में अपराधियों का बोलबाला है ।
Today, Patna News
Patna News: लालू परिवार पर एक बार फिर से संकट का घड़ी मंडरा रहा है, लैंड फॉर जॉब मामले में लालू यादव, तेजस्वी यादव समेत 11 नामजद आरोपियों को दिल्ली से समन आया है, 11 मार्च तक कोर्ट मर पेश होना होगा । आपको बता दे की राऊर एवेन्यू कोर्ट ने लैंड फॉर जॉब मामले में लालू परिवार के कुल 6 सदस्यों को समन जारी किया है, इन सभी को 11 मार्च 2025 को कोर्ट में पेश होने के लिए कहा गया है ।
लालू परिवार के 6 सदस्यों को समन
आपको बता दे की लालू प्रसाद यादव के परिवार के 6 सदस्यों को राऊर एवेन्यू कोर्ट ने समन भेजा है, और इन सभी को 11 मार्च 2025 को कोर्ट में पेश होने के लिए कहा गया है, मामले में लालू प्रसाद यादव, राबड़ी देवी, हेमा यादव, मिसा भारती, तेजस्वी यादव और तेजप्रताप यादव समेत सभी आरोपियों के खिलाफ समन जारी किया गया है ।
जमीन के बदले नौकरी देने का आरोप
मामले में सीबीआई ने लालू यादव समेत 78 समेत लोगों के खिलाफ कंकलूसिक चार्जशीट दाखिल की थी, चार्ज शीट में आरोप है की लालू प्रसाद यादव ने 2004 से 2009 के बीच रेल मंत्री रहते हुए सबसे निचले स्तर की नौकरियां देने के एवज में भरी घोटाला किया, इसके तहत रेलवे में नौकरी देने के नाम पर लालू प्रसाद यादव ने परिवार के सदस्यों के नाम पर जमीन और प्रॉपर्टी ट्रांसफर कराई गई ।
इसी मामले को लेकर कई दिनों से सुनवाई चल रही है एक बार फिर से लालू परिवार संरत अन्य लोगों को कोर्ट ने समन भेज और और 11 मार्च तक कोर्ट में उपस्थित होने के लिए भी बोल हैं ।
#WATCH | Patna | Former Bihar CM and RJD leader Rabri Devi says, "It (whether Tejashwi Yadav will be the next CM or not) is in the hands of people, not leaders…They are the ones who are doing every crime…We are not afraid. We are ready to go to jail, but we are not running… pic.twitter.com/r3PFPkz1jy
— ANI (@ANI) February 28, 2025
इसे भी पढे