Bihar – Purnea News: नेपाल के रहने वाली, शादी उत्तर प्रदेश में हुआ, और अब बिहार में चलती है अपराधियों का गैंग, बिहार के पूर्णिया पुलिस ने 23 साल की दिया को गिरफ्तार किया है, दिया के पास से चोरी के पाँच मोबाईल फोन भी जब्त किए गए, उत्तर प्रदेश के रहने वाली दिया उर्फ दिया मैडम इन दिनों पूर्णिया में छिनताई गिरोह चला रही थी, चोरी का माल वह नेपाल में ले जाके खपती थी ।

Purnea News – यूपी के रहने वाली दिया बिहार में चलती थी गैंग
उत्तर प्रदेश के रहने वाली दिया उर्फ दिया मैडम को बिहार के पूर्णिया से पुलिस ने गिरफ्तार किया, बता दे की दिया नेपाल के रहने वाली थी बाद में उसने अपनी शादी उत्तर प्रदेश में की और अब बिहार में अपनी लूट-पात का गिरोह चलती थी, छीने गए सामान को वो नेपाल ले जाके खपती थी, दिया का पति और उसकी एक साथी महिला फरार है पुलिस उन दोनों की तलाश में जुटी है ।
बता दे की दिया का मायका नेपाल में है, जिसका फायदा उठाकर वह चोरी का माल वहाँ बेचती थी, दिया की शादी यूपी के प्रयागराज जिले में रघुनाथपुर निवासी राज यादव से हुई थी, दिया प्रयागराज में रहने के बजाय बिहार में रहकर पूर्णिया में गैंग चला रही थी ।
Purnea News – दिया ने पुलिस को बताया कि..
दिया ने पुलिस को बताया की वह पति के साथ साल भर पहले ही पूर्णिया आई थी, महलदार टोले में किराये के मकान में रहकर वह पति के साथ मोबाईल चोरी और छिनताई का गिरोह चलाने लगी, जिस महिला के बुलावे पर वह पूर्णिया पहुंची वह धंधे में उसकी बराबर की पार्टनर है, उसका मायका भी प्रयागराज के रघुनाथपुर में ही है और ससुराल पूर्णिया में है ।
दिया ने पुलिस को बताया कि, गिरोह में महिला, उसका पति तथा लगभग आधा दर्जन लड़के शामिल हैं, लड़के रह चलते लोगों के मोबाईल झपट लेते हैं, जबकि सहयोगी महिला मेले और बाजारों में पहुँचने वाले लोगों की जेब से मोबाईल निकलती है ।
मधुबनी पुलिस को मिली थी सूचना
मधुबनी पुलिस को महलदार टोले में किराये के मकान में चोरी और छिनताई के मोबाईल की सूचना मिली थी, रविवार को जब पुलिस वहाँ पहुंची तो पाँच मोबाईल फोन बरामद किए गए, सभी मोबाईल चोरी के थे, पुलिस ने दिया को गिरफ्तार कर लिया, उसकी सहयोगी महिला और पति राज यडब की गिरफ़्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है ।
मधुबनी थनाध्यक्ष सूरज प्रसाद ने बताया की, प्रयागराज की महिला अपने पति के साथ महलदार टोले में रहकर गैंग का संचालन कर रही थी, मोबाईल छिनताई एवं चोरी के इस गिरोह के सभी सदस्यों का पता चल गया है, पुलिस जल्द सभी को गिरफ्तार के लेगी ।’
मधुबनी थाना द्वारा गुप्त सूचना के आधार पर चोरी एवं छिनतई के पांच मोबाइल के साथ एक महिला अभियुक्त को किया गया गिरफ्तार। @bihar_police @BiharHomeDept @IPRDBihar @Bihar_PER @Dial_112_Bihar #purnia #bihar pic.twitter.com/mXR2hSmtNq
— Purnea Police (@PurneaSp) March 16, 2025
इसे भी पढे