Bihar – Rohini Acharya: होली के दिन से एक वीडियो को लेकर लालू यादव के बड़े बेटा तेज प्रताप यादव काफी चर्चा में है, बता दे की उनका एक वीडियो सोशल मीडिया पर जिसमें वो एक बिहार पुलिस के सिपाही को होली रंग मंच से बोलते हुए नजर आ रहे है ‘ये सिपाही डांस करो नहीं तो सस्पेन्ड कर दिए जाओगे’ ये वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, अब इस बीच उनकी बहन रोहिणी आचार्य बोली है ।

इन सब के बीच तेज प्रताप यादव के बचाव में उनकी बहन और राजद नेता रोहिणी आचार्य सामने आई है, उन्होंने तेज प्रताप यादव का बचाव करते हुए अपने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर करते हुए एनडीए और उसके सहयोगियों पर हमला बोला है ।
Rohini Acharya – भाई के बचाव में उतरीं रोहिणी
लालू यादव की बेटी और राजद के नेता रोहिणी आचार्य (Rohini Acharya) ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें केंद्रीय मंत्री और एनडीए के सहयोगी चिराग पासवान होली का जश्न मानते हुए नजर आ रहे हैं, होली का जश्न मनाने के दौरान चिराग डांस करते हुए नजर आ रहे है, वहीं उनके साथ उनकी सुरक्षा में तैनात सुरक्षाकर्मी भी डांस करते हुए नजर आ रहे है ।
रोहिणी आचार्य (Rohini Acharya) ने अपने पोस्ट में सवाल खड़े करते हुए कहा कि, खुद को मोदी का हनुमान बताने वाले इस शख्स के साथ जाम कर ठुमके लगा रहे सुरक्षाकर्मियों को भी सस्पेन्ड किया जाएगा क्या? उनके इस सवाल पर LJPR संसद और चिराग पासवान के जीजा अरुण भारती ने जवाब दिया है ।
खुद को मोदी जी का हनुमान बताने वाले इस शख्स के साथ जम कर ठुमके लगा रहे सुरक्षा – कर्मियों को भी सस्पेंड किया जाएगा क्या ? .. अजब दस्तूर, विरोधाभासी चरित्र है भाजपा , उसके गठबंधन के साथियों और भाजपा की पोसुआ मीडिया का " खुद ( अपने) करें तो रासलीला और दूसरों के करने पर लाल – पीला… pic.twitter.com/LXFPxPDzFc
— Rohini Acharya (@RohiniAcharya2) March 16, 2025
तेज प्रताप सिपाही को जबरदस्ती नचवाया
दिल्ली में मीडिया से बात करते हुए सांसद अरुण भारती ने कहा कि, हम सब ने देखा की कैसे राजद के नेता तेज प्रताप यादव ने पुलिस अधिकारी को जबरदस्ती नचवाया, वहीं दूसरी ओर, हमारे नेता आदरणीय चिराग पासवान अपने सुरक्षा अधिकारियों के साथ होली का जश्न मना रहे थे, यहाँ तक कि पीएम मोदी जी ने भी कई बार कहा है की हमें त्योहार उन जवानों के साथ मनाने चाहिए जो अपनी ड्यूटी की वजह से अपने परिवार से दूर रहते हैं और हमारी सुरक्षा में तैनात रहते हैं ।
अरुण भारती ये कहने की कोशिश कर रहे हैं कि, जिस तरह से राजद के नेता तेज प्रताप यादव ने पुलिस अधिकारी को जबरदस्ती नचवाया वैसे हमारे नेता चिराग पासवान ने नहीं किया, वो तो सभी जवानों के साथ मिलकर जश्न मना रहे थे, इसमे कोई बुरी बात या फिर किसी सिपाही का अपमान नहीं है ।
इसे भी पढे
अर्धनग्न अवस्था में विवाहित महिला के शव मिलने से इलाके में फैली सनसनी ।
1 thought on “Bihar News – Rohini Acharya: तेज प्रताप यादव के बचाव में उतरी उनकी बहन रोहिणी, चिराग का वीडियो शेयर करते हुए एनडीए नेताओं को दिया जवाब ।”