Santosh Renu Yadav arrest: भोजपुरी गायक और आरजेडी कार्यकर्ता संतोष रेणु यादव को छपरा पुलिस ने पटना से गिरफ्तार कर लिया है, पटना के कंकरबाग थाना क्षेत्र के 70 फिट स्थित आवास के बाहर से उसकी गिरफ़्तारी हुई है आरजेडी नेता संतोष रेणु यादव से पुलिस पूछताछ कर रही है ।
बिहार के छपरा में चुनावी हिंसा के बाद सोशल मीडिया पर लगातार भरकाऊ बयान देने वाले भोजपुरी गायक संतोष रेणु यादव पर पुलिस ने शिकंजा कस दिया है । पटना के कंकरबाग इलाके से संतोष रेणु यादव को बुधवार को छपरा पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है ।
Table of Contents
Santosh Renu Yadav arrest
संतोष रेणु यादव पर दो अलग अलग मामला दर्ज हुए थे, जिनमे उनके ऊपर भड़काऊ भाषण देने का आरोप है एडिशनल एसपी राज किशोर सिंह के नेतृत्व में पुलिस ने यह कारवाई की है । संतोष रेणु यादव लगातार सोशल मीडिया के जरिए माहौल खराब करने की कोशिस कर रहे थे, सारण एसपी कुमार आशीष इस मामले को लेकर काफी गंभीर थे और उन्होंने तत्काल प्रभाव से संतोष रेणु यादव को गिरफ्तार करने का निर्देश दिया था ।
लगातार सोशल मीडिया पर भड़काऊ बयान
आपको बता दे की दरअसल सारण में लोकसभा चुनाव के दुरण हुई हिंसा मामले में पुलिस लगातार कारवाई कर रही है, सोशल मीडिया पर भी विशेष निगरानी राखी जा रही है । इस कड़ी में सारण पुलिस ने सोशल मीडिया पर भड़काऊ बयान देने वाले संतोष रेणु यादव को गिरफ्तार किया है, पटना से सारण पुलिस की विशेष टीम ने संतोष रेणु यादव की गिरफ़्तारी की है । सारण पुलिस एसपी डॉ कुमार आशीष ने (Santosh Renu Yadav arrest) इसकी पुष्टि की है ।
सारण पुलिस ने सोशल मीडिया पर भड़काऊ बयान देने वाले संतोष रेनू यादव को गिरफ्तार किया है। पटना से सारण पुलिस की विशेष टीम ने संतोष रेनू यादव की गिरफ्तारी की है। सारण एसपी डॉ कुमार आशीष ने इसकी पुष्टि की है।
— छपरा जिला 🇮🇳 (@ChapraZila) May 29, 2024
एसपी डॉ कुमार आशीष ने बताया कि संतोष रेनू यादव के खिलाफ सारण जिले में दो… pic.twitter.com/5pNu7dFDfM
21 मई को सारण में हुई थी गोलीबारी
आपको बता दे की 21 मई को लोकसभा चुनाव के मतदान के दूसरे दिन भिखारी ठाकुर चौक पर हिंसा हुई थी इस दौरान तीन लोगों को गोली लगी थी जिसमे से एक की मौत हो गई और दो लोग भर्ती है बतया जा रहा है की तीनों आरजेडी समर्थक है ।
इसे भी पढे: चुनावी रंजिश में तीन लोगों की लगी गोली एक की मौत क्या बोली रोहिणी आचार्य ।