Santosh Renu Yadav arrest: लगातार सोशल मीडिया पर अभद्र भाषा का प्रयोग करने वाला संतोष रेणु पटना से गिरफ्तार, जाने किस मामले में उठा ले गई सारण पुलिस ।

Santosh Renu Yadav arrest: भोजपुरी गायक और आरजेडी कार्यकर्ता संतोष रेणु यादव को छपरा पुलिस ने पटना से गिरफ्तार कर लिया है, पटना के कंकरबाग थाना क्षेत्र के 70 फिट स्थित आवास के बाहर से उसकी गिरफ़्तारी हुई है आरजेडी नेता संतोष रेणु यादव से पुलिस पूछताछ कर रही है ।

बिहार के छपरा में चुनावी हिंसा के बाद सोशल मीडिया पर लगातार भरकाऊ बयान देने वाले भोजपुरी गायक संतोष रेणु यादव पर पुलिस ने शिकंजा कस दिया है । पटना के कंकरबाग इलाके से संतोष रेणु यादव को बुधवार को छपरा पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है ।

Santosh Renu Yadav arrest

संतोष रेणु यादव पर दो अलग अलग मामला दर्ज हुए थे, जिनमे उनके ऊपर भड़काऊ भाषण देने का आरोप है एडिशनल एसपी राज किशोर सिंह के नेतृत्व में पुलिस ने यह कारवाई की है । संतोष रेणु यादव लगातार सोशल मीडिया के जरिए माहौल खराब करने की कोशिस कर रहे थे, सारण एसपी कुमार आशीष इस मामले को लेकर काफी गंभीर थे और उन्होंने तत्काल प्रभाव से संतोष रेणु यादव को गिरफ्तार करने का निर्देश दिया था ।

Santosh Renu Yadav arrest
—-Santosh Renu Yadav arrest—-

लगातार सोशल मीडिया पर भड़काऊ बयान

आपको बता दे की दरअसल सारण में लोकसभा चुनाव के दुरण हुई हिंसा मामले में पुलिस लगातार कारवाई कर रही है, सोशल मीडिया पर भी विशेष निगरानी राखी जा रही है । इस कड़ी में सारण पुलिस ने सोशल मीडिया पर भड़काऊ बयान देने वाले संतोष रेणु यादव को गिरफ्तार किया है, पटना से सारण पुलिस की विशेष टीम ने संतोष रेणु यादव की गिरफ़्तारी की है । सारण पुलिस एसपी डॉ कुमार आशीष ने (Santosh Renu Yadav arrest) इसकी पुष्टि की है ।

21 मई को सारण में हुई थी गोलीबारी

आपको बता दे की 21 मई को लोकसभा चुनाव के मतदान के दूसरे दिन भिखारी ठाकुर चौक पर हिंसा हुई थी इस दौरान तीन लोगों को गोली लगी थी जिसमे से एक की मौत हो गई और दो लोग भर्ती है बतया जा रहा है की तीनों आरजेडी समर्थक है ।

इसे भी पढे: चुनावी रंजिश में तीन लोगों की लगी गोली एक की मौत क्या बोली रोहिणी आचार्य ।

Telegram Group Join Now
Instagram Group Follow Us

Leave a Comment