Bigg Boss 18 Latest News: बिग बॉस 18 के सीजन से शिल्पा शिरोडकर (Shilpa Shirodkar) बाहर निकल गई है, बिग बॉस 18 फिनाले के कुछ दिन पहले ही शिल्पा शिरोडकर को बाहर भेज दिया गया है, जैसे-जैसे फिनाले नजदीक आ रहा है घर से लोगों को वैसे ही निकाल जा रहा है ऐसे में एक और काँटेस्टेंट शिल्पा शिरोडकर को निकल दिया गया है ।
बता दे की बिग बॉस 18 के सेट से एक नया अपडेट सामने आया है जिसे सुनकर शो के फैंस हैरान हो गए, शो से अब एक और कंटेस्टेंट को बिग बॉस से बाहर किया गया हैं, जी हाँ, शो जैसे-जैसे फाइनल की ओर बढ़ रहा है, वैसे-वैसे इसमे बड़े ट्विस्ट आ रहा रहे है, शो से एक और कंटेस्टेंट का सफर खत्म हो गया है, बता दे ये मिडवीक इविक्शन हुआ हैं ।
Shilpa Shirodkar हुई बिग बॉस घर से बाहर
बिग बॉस तक की रिपोर्ट के मुताबिक, शिल्पा शिरोडकर को बिग बॉस शो से निकल दिया गया है, बता दे की ओमांग कुमार जो बिग बॉस हाउस डिजाइन करते हैं वो बिग बॉस के घर गए मिड वीक इविक्शन टास्क के लिए, उन्होंने कंटेस्टेंट्स को उनके फेवरेट स्पॉट पर बुलाया जहां वो सबसे ज्यादा वक्त बिताए, या सबसे ज्यादा वही रहते थे पूरे शो में अब तक ।
🚨 BREAKING! Shilpa Shirodkar is EVICTED from Bigg Boss 18 house in FINALE WEEK
— #BiggBoss_Tak👁 (@BiggBoss_Tak) January 14, 2025
कैसे हुई बाहर शिल्पा शिरोडकर
ओमांग कुमार को सभी कांटेस्टेंट्स उनके सबसे ज्यादा टाइम बिताए स्पॉट पर ले जा रहे थे और ये टास्क ऐसे ही चल रहा था, जिसके बाद ओमांग एक लैटर जो शिल्पा के पति ने भेजा था वो देते है, पूरा लेटर पढ़ने के बाद ओमांग कुमार एक और लेटर देते जो डायरेक्ट बिग बॉस से आया था जिसमे लिखा था, “आपका बिग बॉस के घर से अभी इसी व्यक्त इविक्शन होता है” ये अनाउंस सुन कर सब दंग रह गए, और शिल्पा घर से बाहर हो गई ।
बता दे, इस हफ्ते शो से बाहर होने के लिए विवियन डिसेना। करण वीर, अभिनाश मिश्रा, रजत दलाल, ईशा सिंह, चूम दरंग और शिल्पा एलिमिनेट हुए थे, जिसके बाद शिल्पा का इविक्शन हुआ ।
इसे भी पढे