Today, Bihar News: नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव (Tejaswi Yadav) ने मकर संक्रांति के बाद बिहार में कोई परिवर्तन होगा के सवाल पर कहा की ये सब बेकार की बातें हैं, कयास लगाने का कोई मतल ब नहीं है, कोई कुछ सोच रहा है, कोई कुछ कह रहा है, लेकिन अब ऐसा कुछ होने नहीं जा रहा है, अब सीधे चुनाव होगा और जनता का फैसला सर आँखों पर होगा ।

Tejaswi Yadav बिहार डीके टैक्स वाले बयान पर बोले
बता दे, वहीं तेजस्वी यादव (Tejaswi Yadav) ने बिहार में डीके टैक्स वाले बयान के बाद बिहार में मचे घमासान के सवाल पर आज फिर कहा की बिहार में डीके टैक्स से वसूली हो रही है, हम प्रणाम के साथ इस चीजों को सबके सामने रखेंगे, पशुपति पारस के लालू आवास आने पर उन्होंने कहा की उनके यहां मकर संक्रांति है, उसी का इनविटेशन लेकर वह आए थे, हम लोगों का पारिवारिक संबंध इनसे भी है और रामविलास पासवान जी से भी रहा और चिराग पासवान से भी रहा है ।
‘मकर संक्रांति के भोज में शामिल हुए नितीश कुमार’
लालू प्रसाद यादव कल उनके भोज में शामिल होंगे, नीतीश कुमार के लोक जनशक्ति पार्टी रामविलास के कार्यालय में आयोजित भोज में समय से पहले पहुँचने पर और चिराग पासवान के नहीं रहने पर उन्होंने कहा की इसपर हम कोई टिप्पणी नहीं करेंगे, बेहतर होगा आप चिराग पासवान जी से पूछ लीजिए, लालू प्रसाद यादव कल पशुपति पारस के मकर संक्रांति के भोज में शामिल होंगे ।
सुख,समृद्धि और खुशहाली के पावन पर्व मकर संक्रांति के अवसर पर बिहार प्रदेश कार्यालय 1-व्हीलर रोड में आयोजित दही – चूड़ा भोज में शामिल हुए बिहार के माननीय मुख्यमंत्री @NitishKumar जी। pic.twitter.com/tB70jZqBpD
— Lok Janshakti Party (@LJP4India) January 14, 2025
इसे भी पढे
1 thought on “Today, Bihar News: तेजस्वी यादव (Tejaswi Yadav) का बड़ा बयान, बोले ‘मकर संक्रांति के बाद बिहार में कोई परिवर्तन नहीं होगा, सीधे होगा चुनाव’”