Today, Bihar News – Tejashwi Yadav: NDA सरकार को देना होगा जवाब, तेजस्वी यादव ने इस 7 मुद्दों पर पूछा सवाल, बोले 2025 में सबका हिसाब होगा ।

Bihar News – Tejashwi Yadav: नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव इस दिनों एनडीए सरकार पर लगातार हमला बोल रहे है, उन्होंने आज गुरुवार, 27 फरवरी 2025 को अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर करीब 7 अहम मुद्दे को उठाते हुए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और एनडीए सरकार पर हमला बोल और बीजेपी के नेता पर निशान साधा है । तेजस्वी यादव ने उन 7 मुद्दों को उठाया है, जिसे केंद्रीय बजट में नजर अंदाज किया गया है, उन्होंने साफ कर दिया है की 2025 के होने वाले विधानसभा चुनाव में हिसाब होगा ।

tejashwi-yadav-made-a-big-attack-on-nda-government-of-bihar
Tejashwi Yadav ने एनडीए सरकार पर बोल हमला

Tejashwi Yadav ने क्या लिखा अपने पोस्ट मे?

तेजस्वी यादव ने अपने उस पोस्ट में बिहार में बदलाओ का भी दावा किया है, तेजस्वी यादव ने अपने पोस्ट में लिखा है की, जिस बिहार को सबसे अधिक आर्थिक मदद और विशेष राज्य के दर्जे की आवश्यकता थी, उसे फिर से भाजपा एनडीए सरकार ने केंद्रीय बजट में नजर अंदाज के दिया, क्या भाजपा और उसके सहयोगी दल बिहार की आवाज यूं ही अनसुनी करते रहेगी ? प्रदेश में 20 वर्षों की एनडीए सरकार और केंद्र में 11 वर्षों की एनडीए सरकार को जवाब देना होगा, 2025 में सबका हिसाब होगा, बिहार में बदलाव होगा ।

तेजस्वी यादव ने गिनवाया 7 मुद्दा

Tejashwi Yadav – तेजस्वी यादव ने अपने पोस्ट में कुल 7 मुद्दे की बात कही है –

  1. ना विशेष राज्य का दर्जा
  2. ना रोजगार पर चर्चा
  3. ना स्वास्थ्य सुविधाओं में सुधार की व्यवस्था
  4. ना कल-कारखानों और उधोगों की व्यवस्था
  5. ना पलायन रोकने की कोई विस्तृत योजना
  6. ना कोई ट्रेन और निवेश का कोई बड़ा प्रोजेक्ट
  7. ना बाढ़-सुखाड़ जैसी आपदाओं से स्थायी समाधान के लिए आर्थिक सहायता

बिहार विधानसभा चुनाव में जुटी सभी पार्टियां

बता दें कि, बिहार में विधानसभा चुनाव को लेकर जोर-शोर से सभी राजनीतिक पार्टियां अपनी-अपनी तैयारी में जुट गई हैं, विपक्षी दल सरकार को घेरने के लिए मुद्दा खिजने में लगी हुई हैं, तो वहीं, दूसरी ओर सत्ता पक्ष भी इस बार 225 सीट बिहार में जीतने का दावा कर रही हैं, वहीं, राजद महागठबंधन की सरकार बनाने का दावा कर रही है, इस बीच बिहार में बुधवार, 26 फरवरी 2025 को कैविनेट विस्तार किया हैं ।

इसे भी पढे

बिहार वासियों को भद्दी-भद्दी गालियां देने वाली गलिबाज शिक्षिका का वीडियो वायरल, जहानाबाद में पोस्टिंग से थी नाराज ।

Whatsapp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Follow Us

Leave a Comment