Mai Bahin Maan Yojana: हेमंत सोरेन और अरविन्द केजरीवाल के बाद तेजस्वी ने किया बड़ा ऐलान, बिहार के महिलाओं को देंगे 2,500 हर महीना ।

Mai Bahin Maan Yojana: हाल ही में झारखंड में चुनाव खत हुआ है और हेमंत सोरेन सरकार ने माइयाँ सम्मान योजना की शुरुआत की थी, और इस योजना का लाभ हेमंत सरकार को मिल और सत्ता में उनकी वापसी हुई । वैसे ही दिल्ली में भी चुनाव होने वाले है और दिल्ली पूर्व सीएम अरविन्द केजरीवाल सरकार ने भी हाल ही में महिलाओं को हर महीना 2100 रुपये सहायता राशि देने का ऐलान किया है ।

इसी सब को देखते हुए बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने भी बाड़ी ऐलान कर दी है, तेजस्वी यादव ने शनिवार को “मई-बहिन मान योजना” (Mai Bahin Maan Yojana) का ऐलान करते हुए कहा की अगर इस बार हमारी सरकार बनती है तो हम बिहार के हर महिला को प्रति माह 2,500 रुपये देने का काम करेंगे ।

मई-बहन मान योजना का ऐलान कर तेजस्वी यादव की रणनीति काही ना काही बिहार के विधानसभा चुनाव में महिला वोटरों को साधने की जरूर है । माना जा रहा है की उनकी यह रणनीति 2025 के चुनाव के लिए एक बड़ा दांव है ।

Mai Bahin Maan Yojana: आपको बता दे की बिहार में अगले साल यानि 2025 में विधानसभा चुनाव होने है चुनाव से पहले लगभग तेजस्वी यादव ने आधी आबादी यानि महिलाओं के लिए के बड़ा ऐलान कर दिया है यादव ने मई-बहन मान योजना (Mai Bahin Maan Yojana) के तहत महिलाओं को प्रति माह 2,500 रुपये देना का वादा किया है ।

Mai Bahin Maan Yojana
Mai Bahin Maan Yojana

ऐलान के बाद हुआ सियासी घमासान

तेजस्वी के इस (Mai Bahin Maan Yojana) ऐलान के बाद इसपर सियासी घमासान भी मचा हुआ है, बिहार में सत्ता पक्ष के नेता तेजस्वी यादव के इस ऐलान को जूठा बता यह दावा कर रहे हैं की महिलाएं उनके वादों पर यकीन नहीं करेंगी । इसके अलावा इस ऐलान के बाद तेजस्वी यादव से उनके मत-पिता के शासनकाल को लेकर भी सवाल पूछे जा रहे है ।

हालांकि, इस सियासी घमासान से अलग तेजस्वी के इस ऐलान के कई मायेणे भी निकले जा रहे है, साल 2005 में महिला सशक्तिकरण की बात कर नीतीश कुमार सत्ता में आए थे, इसके बाद से लेकर अब तक सीएम और सरकार के कई नेता-मंत्री अक्सर सार्वजनिक मंचों से यह कहते आए है की बिहार में महिलाओं के लिए जितना काम नीतीश कुमार ने किया है उतना किसी ने नहीं किया है, दरअसल बिहार के चुनाव में आधी आबादी काफी अहमियत रखती है, पिछले कुछ चुनाव के बाद सामने आए आँकड़े इस बात के गवाह है ।

बिहार में राजनीतिक पार्टियों के लिए आधी आबादी की अहमियत इस बात से भी लगाया जा सकता है की राज्य के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी महिला संवाद यात्रा पर निकलने वाले हैं । हालांकि, सीएम की यात्रा को लेकर तेजस्वी के पिता और बिहार के पूर्व सीएम लालू प्रसाद यादव के के बयान से विवाद भी छिड़ गया था । जाहीर है ऐसे में तेजस्वी ने महिलाओं के लिए नई योजना का ऐलान कर इस विवाद को भी काफी हद तक खतम करने की कोशिश की है ।

Mai Bahin Maan Yojana

मई-बहन मान योजना (Mai Bahin Maan Yojana) का ऐलान कर तेजस्वी यादव की रणनीति काही न काही महिला वोटरों को साधने की जरूर है, मन जा रहा है की उन,ई यह रणनीति साल 2025 के चुनाव के लिए एक बड़ा दावन है । हालांकि, एहह प्रयोग बोहर से बाहर कुछ राज्यों में पहले किया जा चुका है जिसका काभ राजनीतिक पार्टियों को मिल है । मध्यप्रदेश में शिवराज सिंह चौहान ने लाडली बहन योजना की शुरुआत की थी इसका फायदा शिवराज सिंह चौरं को चुनाव में मिल था । इसके अलावा महाराष्ट्र और छत्तीसगढ़ में भी महिलाओं को केंद्र में रख शुरू की गई योजनाओं का फायदा वहां की सरकारों को मिल है ।

बिहार में महिला वोटरों की संख्या ज्यादा

हाल ही में राज्य निवर्चन विभाग ने अपने स्टार से एक विश्लेषण कराया था, इसमे यह तथ्य सामने आया था की बिहार में पुरुष वोटरों की संख्या महिला वोटरों की तुलना में ज्यादा है लेकिन महिलाएं वोट डालने में पुरुषों से आगे हैं । बिहार में 1000 पुरुष वोटरों पर महिला वोटरों का औसत 907 है । मतदान करने में यह अनुपात बढ़ाकर 1017 पहुंच जाता है । दोनों के बीच के अनुपात का अंतर 110 है इस आधार पर वोट डालने में पुरुषों के मुकाबले महिलाएं 112 फीसदी आगे है ।

इसे भी पढे

Mai Bahan Maan Yojana: तेजस्वी यादव लागू करेंगे “मई-बहन मान योजना” बिहार में, महिलाओं को मिलेगा हर महीने 2,500 रुपया ।

Whatsapp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Follow Us

Leave a Comment