22Km माइलेज वाले इस SUV की खूब हो रही बिक्री, जाने फीचर्स के साथ क्या है कीमत?

Best SUV Selling Car : Kia India की घरेलू मार्केट में काफी बढ़ियाँ परफ़ोर्मेंस बन रही है। इस कंपनी ने FY 2025-26 के अप्रैल 2025 में बढ़ियाँ प्रदर्शन करते हुए बिक्री में काफी वृद्धि कर ली है। Kia ने पिछले महीने कुल 23,623 यूनिट सेल की है।   

Best suv Selling Car
Best Selling Car

 Kia कंपनी भारत में काफी फेमस है। इसने FY 2025-26 के अप्रैल महीने के 2025 में काफी शानदार प्रदर्शन किया है। पिछले महीने इसने टोटल 23,623 यूनिट सेल की है। ये आंकड़ा पिछले साल 2024 में हुई बिक्री 19,968 यूनिट के मुकाबले 18.3% की सालाना वृद्धि की है। इस साल अप्रैल 2025 में Best Selling Car का दर्जा Kia Sonet को मिला है। आगे Kia की Model Wise Sales Report के बारे में जानते हैं। 

Kia Sonet    

लिस्ट के पहले नंबर पर Kia Sonet का नाम आता है। बिक्री के मामले में यह कंपनी की सबसे किफायती SUV है। ये आंकड़ा इस साल 2025 में बिकी 7,705 यूनिट के मुकाबले 363 यूनिट की वृद्धि को दर्शाता है।   

कंपनी Sonet को मात्र 7.99 लाख रुपये की शुरुआती कीमत (एक्स शोरूम) में बेचती है। Kia की इस शानदार कार में क्रूज कंट्रोल, वेंटीलेटेड फ्रन्ट सीट्स, सनरुफ़, ADAS, 360 डिग्री कैमरा और स्टैन्डर्ड 6 एयरबैग मिलता है। Kia Sonet का अधिकतम क्लेम्ड माइलेज 22.3 KMPH है।   

Kia Seltos

Kia Seltos की इस साल मार्च 2025 के मुकाबले पिछले महीने यानी अप्रैल की बिक्री में कमी आई है। इस फेमस SUV को पिछले महीने 2025 में कुल 6,135 नए ग्राहकों ने खरीदा है। ये आंकड़ा मार्च 2025 में हुई बिक्री 6,525 यूनिट के मुकाबले 390 यूनिट की कमी को दर्शाता है। 

Kia Carens 

इस साल पिछले महीने यानी अप्रैल में कुल 5,259 नए ग्राहकों नए खरीदा है। हालांकि, ये आंकड़ा इस साल मार्च में बिकी इस शानदार SUV की 5,512 यूनिट के मुकाबले 253 यूनिट की कमी को दर्शाता है।

Kia Syros   

Kia Syros मार्केट में आते ही काफी छा गया है। इसने पिछले महीने बिक्री मे मामूली कमी आई है। पिछले महीने इस SUV को कुल 4 हजार नए ग्राहक मिले हैं। ये आंकड़ा इस साल मार्च में हुई बिक्री 5015 यूनिट के मुकाबले 1015 यूनिट की कमी को दर्शाता है।     

Kia Sonet Official Link : Click Here

trendkhabar24.com : Click Here

Also Read :

Whatsapp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Follow Us

6 thoughts on “22Km माइलेज वाले इस SUV की खूब हो रही बिक्री, जाने फीचर्स के साथ क्या है कीमत?”

  1. I will right away grab your rss as I can not find your email subscription link or newsletter service. Do you’ve any? Kindly let me know in order that I could subscribe. Thanks.

    Reply
  2. I have learned some new points from your internet site about pc’s. Another thing I have always thought is that computer systems have become a specific thing that each home must have for several reasons. They provide convenient ways in which to organize households, pay bills, go shopping, study, focus on music and even watch shows. An innovative way to complete all of these tasks has been a notebook computer. These computer systems are mobile ones, small, powerful and convenient.

    Reply
  3. Does your website have a contact page? I’m having problems locating it but, I’d like to shoot you an email. I’ve got some ideas for your blog you might be interested in hearing. Either way, great blog and I look forward to seeing it develop over time.

    Reply
  4. What i do not realize is in fact how you’re not actually a lot more smartly-preferred than you might be now. You’re very intelligent. You already know therefore considerably in the case of this topic, made me personally consider it from so many various angles. Its like women and men aren’t interested except it is one thing to do with Girl gaga! Your personal stuffs excellent. Always handle it up!

    Reply

Leave a Comment