TVS की यह बाइक TVS Fiero 125, हीरो और बजाज कंपनी का मार्केट हिलाने को तैयार, सस्ती कीमत में लॉन्च हुआ यह बाइक जाने पूरी जानकारी ।

Trend Khabar
4 Min Read

TVS Fiero 125: आपको बता दे की TVS मोटर भारत की सबसे मशहूर टू व्हीलर निर्माता कंपनी है जो भारतीय बजरों में सालों से अपनी धाक बना रखा है, TVS कंपनी अपने शानदार परफॉरमेंस के लिए जानी जाती है । भारतीय बाजारों में TVS बाइक को लोगों में अलग ही क्रैज़ है, इस कंपनी की बाइक अधिक मिल जाएंगी आपको भारतीय बाजरों में ।

आपको बता दे की भारतीय बाजरों में TVS की बाइक अधिक बिकने के वजह से कंपनी हर साल एक नई बाइक लॉन्च करने का प्लान करती है और करती है इस साल भी TVS एक और शानदार माइलेज और डैशिंग लुक वाला बाइक को लॉन्च करने जा रही है जिसका नाम TVS Fiero 125 है ।

अगर आप भी TVS की कोई बाइक लेने की सोच रहे है तो आप TVS की यह बाइक लॉन्च के बाद ले सकते है जिसमे आपको शानदार लुक और आधुनिक फीचर्स और एक स्पोर्ट्स बाइक की तरह डिजाइन देखने को मिल सकता है, कंपनी इस बाइक को जल्द ही भारतीय बाजरों में लॉन्च करने के लिए सोच रही है ।

TVS Fiero 125 Features (फीचर्स)

TVS की इस बाइक में आपको फीचर्स की कोई कमी देखने को नहीं मिलेगी, कंपनी अपने कस्टमर के लिए इस बाइक में वो सभी फीचर्स को जुडने का कोशिश की है । इस बाइक में आपको डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, डिजिटल लाइटिंग, जॉइन्ट ब्रेकिंग सिस्टम, ब्लूटूथ कॉननेटिविटी, एलईडी हेडलाइट, एलईडी टेललाइट और एलईडी टर्न सिग्नल लैंप जैसे फीचर्स देने की TVS दावा कर रही है । इसके अल्वा इस बाइक में आपको फ्रन्ट और रियर में डिस्क ब्रेक और ड्रम ब्रेक भी देखने को मिल सकता है ।

TVS Fiero 125
TVS Fiero 125 Features (फीचर्स)

TVS Fiero 125 Engine (इंजन)

TVS Fiero 125 की इंजन की बात करे तो इस बाइक में आपको 124.8 सीसी का सिंगल सिलेंडर एयर कुल्ड 3 वाल्व इंजन देखने को मिल मिल सकता है जो 11.2 bhp की अधिकतम पावर और 11.2 Nm का टर्क जनरेट करता है ।

TVS Fiero 125 Mileage (माइलेज)

अगर हम TVS की इस बाइक के माइलेज के बारे में बात करे तो इस बाइक की माइलेज 40-45 की होने की दावा कर रही है कंपनी और इसके साथ आपको इस में 5-स्पीड गियरबॉक्स भी देखने को मिल सकता है ।

TVS Fiero 125
TVS Fiero 125 Mileage (माइलेज)

TVS Fiero 125 Price (कीमत)

अगर हम इस बाइक की कीमत के बारे में बताए तो ये बाइक अभी तक भारतीय बाजरों में लॉन्च हुई नहीं है लेकिन इसके फीचर्स को देखते हुए यह अनुमान लगाया जा सकता है की यह बाइक 80,000 से लाकर 1 लाख तक (एक्स-शोरूम) हो सकती है । जो भारतीय कस्टमर के लिए अच्छा साबित हो सकता है इसके फीचर्स के हिसाब से, बाकी अगर आप भी इसके लेने की सोच रहे है तो नीचे कमेन्ट करे ।

TVS Fiero 125 Lunch in india

TVS की इस बाइक की लॉन्च के बारे में बात करे तो यह बाइक आपको भारतीय बाजारों में जल्द ही देखने को मिल सकती है हल्की अभी तक कंपनी के तरफ से कोई भी अफिशल लॉन्च डेट के बारे में कोई भी जानकारी नहीं दी गई है लेकिन यह अनुमान लगाया जा सकता है की यह बाइक बहुत जल्द बल्कि कुछ ही महीनों में देखने को मिल सकती है ।

इसे भी पढे : बजाज की Bajaj Pulsar 220 F अब आप मात्र 16,000 रुपये में अपना बना सकते है, आइए जानते है इसके फीचर्स और कीमत ।

Telegram Group Join Now
Instagram Group Follow Us
Share this Article
Leave a comment