Women’s T20 World Cup 2024: पाकिस्तान को छः विकेट से हराकर टीम इंडिया ने हासिल की अपनी पहली जीत ।

Women’s T20 World Cup 2024 में टीम इंडिया को अपनी पहली जीत मिल गई है, इंडिया ने पाकिस्तान को 6 विकेट से हराकर अपनी जीत हासिल की, लेकिन इस जीत का फायदा टीम इंडिया को मिल ही नहीं पाया, ये एक काफी स्लो स्कोरिंग मैच हुआ ।

आपको बता दे की आईसीसी Women’s T20 World Cup 2024 चल रहा है और इसमे भारतीय टीम को अपनी पहली जीत मिल गई, भारतीय टीम अपने पहली मैच में न्यूजीलैंड के हाथों करारी हार झेलने के बाद पाकिस्तान को 6 विकेट से हरा दिया और अपनी पहली जीत हासिल कर ली ।

IN Shot

पाकिस्तान को 6 विकेट से हराकर टीम इंडिया ने हासिल की पहली जीत ।

दोनों तरफ से 211 रन बने कुल 38.5 ओवर में ।

पाकिस्तान 20 ओवर में 105 रन बनाए जबकि भारतीय टीम ने इसे 18.5 ओवर में 106 रन बनाए ।

पूरे मुकाबले में एक भी छक्के नहीं देखने को मिले ।  

Women’s T20 World Cup 2024

भारतीय महिला टीम ने आईसीसी (women’s t20 world cup 2024) T20 वर्ल्ड कप 2024 में अपनी पहली जीत हसिल की, पाकिस्तान को 6 विकेट से हराकर । भारतीय महिला टीम ने अपनी पहली मैच न्यूजीलैंड के साथ खेला जिसमे करारी हार का समाना करना पड़ा था, लेकिन अब अपनी पहली जीत हासिल कर ली है ।

आपको बता दे की यह माह मुकाबला काफी धीमा रहा, क्युकी दोनों तरफ से कुल 211 रन ही बने । दोनों पारियों ने कुल 38.5 ओवर फेंके, पाकिस्तान ने जहां 20 ओवर में कुल 105 रन बनाए, जबकि भारतीय महिला टीम ने 106 रन बनाने में भी 18.5 ओवर लगाया ।

इस महा मुकाबला में दोनों ही तरफ से एक भी छक्के देखने को नहीं मिले यंहा तक की पाकिस्तान के तरफ से कुल 8 चौके लगे जबकि भारतीय टीम ने सिर्फ 5 चौके ही जड़े, इतना ही नहीं इस जीत का ज्यादा फायदा भारतीय महिला टीम को नेट रन के हिसाब से नहीं मिल है ।

women's t20 world cup 2024
women’s t20 world cup 2024

पाकिस्तानी टीम ने टॉस जीतकर कि बल्लेबाजी

 इस मुकाबले कि बात करे तो पाकिस्तान की महिला टीम के कप्तान फातिमा सना ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला चुनी थी, हालंकी पाकिस्तानी महिला टीम ने 105 रन ही बना सकी, पाकिस्तान की कोई भी प्लेयर बाड़ी परी नहीं खेल सकी, भारतीय महिला टीम ने गेंदबाजी काफी अच्छी किया ।

भारतीय महिला टीम ने 106 रनों का लक्ष्य 19वें ओवर में हासिल किया और सिर्फ 4 विकेट को खोया, हालंकी, एक मलाल टीम इंडिया को रहेगा की वे नेट रन रेट को नहीं सुधार सके ।

भारतीय महिला टीम को हो सकती है मुश्किल

women’s t20 world cup 2024: अभी तक भारतीय महिला टीम सेमीफाइनल की रेस में बनी हुई है, लेकिन इस स्लो स्कोरिंग मैच की देर से खत्म करना भारतीय महिला टीम को आगे मुश्किल पैदा कर सकता है । इस जीत के बावजूद भी भारतीय महिला टीम पांच टीमों वाले ग्रुप ए की पॉइंट टेबल में पांचवे से चौथे स्थान पर ही पहुँच पाई, जबकि पाकिस्तानी महिला टीम हारने के बावजूद भी तीसरे स्थान पर विरजमान है ।

इसे भी पढे : IND vs BAN Test Series: टेस्ट मैच के पहले दिन ही बांग्लादेश से हुई बड़ी गलती, आईसीसी लगा सकती है जुर्माना ।

Whatsapp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Follow Us

Leave a Comment