Bihar News – Banka: 12 साल बच्ची का किया अपहरण, फिर किया गया सामूहिक दुष्कर्म, पूरा मामला जाने ।

Today, Banka News: बिहार के बांका जिले से इंसानियत को शर्मसार कर देने वाला मामला सामने आया है, यहाँ एक 12 वर्षीय छात्रा को अगवा कर बालू तस्कर सहित 2 लोगों ने मिलकर सामूहिक दुष्कर्म किया है, जब पुलिस से शिकायत किया गया तो जान से मरने की धमकी दे डाली, घटना के बाद गाँव में दो पक्षों ने तनाव का माहौल है, पुलिस ने छात्रा का मेडिकल जांच के बाद रविवार को केश दर्ज किया है ।

12-year-old-girl-was-kidnapped-then-gang-raped-in-banka-bihar
12-year-old-girl-was-kidnapped-then-gang-raped-in-banka-bihar

Banka News – 12 साल के बच्ची से सामूहिक दुष्कर्म

बिहार के बांका जिले से इंसानियत को शर्मसार कर देने वाला मामला सामने आया है यह एक 12 वर्षीय बच्ची के साथ सामूहिक दुष्कर्म किया गया, और पुलिस से शिकायत करने के बाद जन से मारने की भी धमकी दे दिया, यह मामला बांका जिले के राजौन थाना क्षेत्र के एक गाँव का है, जहाँ बालू तस्कर सहित 2 अन्य लोगों ने मिलकर इसको अंजाम दिया ।

Banka News – अपराध करने के बाद मौके से हुए फरार

बता दे की यह मामला बुधवार की है जब गाँव से एक बारात निकल रही थी इस दौरान ग्रामीणों की काफी भीड़ लगी थी, तभी भीड़ का फायदा उठाकर बालू तस्कर एवं एक अन्य लड़के बच्ची को उठाकर गाँव के ही पास के कब्रिस्तान के पास लेकर चले गए, इसके बाद दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया, बच्ची की चीख पुकार सुनकर आसपास के ग्रामीण मौके पर दौर कर पहुंचे, तो दोनों आरोपियों ने हथियार दिखाते हुए मौके से दोनों फरार हो गए ।

Banka News – लोगों में आक्रोश

पुलिस के अनुसार घटना बुधवार की रात की है, पुलिस की शिथिलता का आलम यह है की घटना के 4 दिन बाद भी आरोपितों को गिरफ्तार नहीं कर सकी है, केवल FSL टीम से जांच कराकर सो गई है, इससे लोगों का आक्रोश पुलिस के प्रति भी है, इस बाबत छात्रा के पिता ने पुलिस को लिखित आवेदन देकर कहा की गाँव में बुधवार क रात शादी को लेकर बारात निकल रही थी ।

इसे भी पढे

होली में प्रेमिका को रंग लगाने पहुंचा प्रेमी, लोगों ने बना दिया दूल्हा, पटना में प्रेमी-जोडो की अनोखी शादी ।

Whatsapp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Follow Us

1 thought on “Bihar News – Banka: 12 साल बच्ची का किया अपहरण, फिर किया गया सामूहिक दुष्कर्म, पूरा मामला जाने ।”

Leave a Comment