Bihar News – Samastipur: अर्धनग्न अवस्था में विवाहित महिला के शव मिलने से इलाके में फैली सनसनी ।

Samastipur News: बिहार के समस्तीपुर जिले से एक विवाहित महिला का अर्धनग्न अवस्था में शव मिलने से पूरे इलाके में हरकम्प मच गया है, देखते ही देखते हजारों की संख्या में स्थानीय लोगों की भीड़ घटनास्थल पर जुट गई, इस दौरान स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना उजियारपुर थाने को दिया, मौके पर पहुंची पुलिस प्रशासन ने शव को कब्जे में लेकर मामला की छानबीन शुरू कर दी ।

unknown married women dead body found in field in samastipur bihar
unknown married women dead body found in field in samastipur bihar

Samastipur News – अर्धनग्न अवस्था में मिली महिला का शव

बिहार के समस्तीपुर जिले के उजियारपुर थाना क्षेत्र के सातनपुर गाँव स्थित चौर में एक विवाहित महिला का अर्धनग्न अवस्था में शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई है, शव को देखने के लिए हजारों लोगों की भीड़ उमरी, इस दौरान स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना उजियारपुर थाने को दिया, मौके पर उजियारपुर थाना पहुंची और शव को कब्जे में लेकर मामले की छानबीन में जुट गई ।

महिला की पहचान

बता दे की मृतक विवाहित महिला की पहचान सातनपुर पंचायत के बाजितपुर गाँव स्थित वार्ड संख्या- 14 निवासी सुरेन्द्र दास की 25 वर्षीय पुत्री आभा कुमारी के रूप में की गई है, घटना के संबंध में स्थानीय लोगों का कहना है कि गाँव के ही कुछ लोग शौच करने चौर की तरफ गए थे, जहाँ उक्त महिला के शव को क्षत-विक्षत  में देखकर शोर मचना शुरू कर दिया, शोर सुनकर आसपास के लोग घटनास्थल पर पहुंचे ।

मृतका की माँ का कहना है कि

ग्रामीणों ने इस घटना की सूचना उजियारपुर थाना को दे दिया, वहीं घटना के सबंध में मृतका की माँ का कहना है कि बीते रात के करीब 4 बजे उनकी पुत्री के मोबाईल पर किसी का कॉल आया था, जिसके बाद वह घर से बाहर निकली थी, सुबह में उसकी लाश घर के पीछे करीब 200 मीटर की दूरी पर स्थित मालिबाड़ी चौर में से मिली है ।

इसे भी पढे

12 साल बच्ची का किया अपहरण, फिर किया गया सामूहिक दुष्कर्म, पूरा मामला जाने ।

Whatsapp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Follow Us

1 thought on “Bihar News – Samastipur: अर्धनग्न अवस्था में विवाहित महिला के शव मिलने से इलाके में फैली सनसनी ।”

Leave a Comment