BPSC अभ्यर्थियों से मिलने के बाद राहुल गांधी बोले ‘एकलव्य अपने अंगूठे की बलि नहीं देगा’ ।

पटना के गर्दनिबाग में BPSC अभ्यर्थियों से मिलने के बाद राहुल गांधी ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर पोस्ट कर के लिखा की ‘आज का एकलव्य अपने अंगूठे की बलि नहीं देगा’, साथ ही वे नीतीश सरकार पर जाम के बरसे ।

Rahul Gandhi meet Bpsc students
BPSC छात्रों की मांग का राहुल गांधी ने किया समर्थन

एक दिन के बिहार दौरे पर पटना पहुंचे काँग्रेस संसद और लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी पटना के गर्दनिबाग में BPSC परीक्षा को लेकर प्रदर्शन कर रहे छात्रों से मिले, उन्होंने छात्रों के फिर से परीक्षा कराए जाने की मांग का समर्थन करते हुए नीतीश सरकार पर खूब बरसे और कहा की ‘आज का एकलव्य अपने अंगूठे की बलि नहीं देगा’ ।

BPSC छात्रों की मांग का राहुल गांधी ने किया समर्थन

सीतामढ़ी के छात्र सुमन सौरभ ने बताया, ‘हमने राहुल गांधी से पटना में गर्दनिबाग आने का अनुरोध किया, उनका समर्थन हमारे लिए बहुत मायने रखता है’. राहुल गांधी प्रदर्शन स्थल पर छात्रों के साथ बैठे और उनकी मांगों को ध्यान से सुना, छात्रों ने उनसे फिर से प्रारम्भिक प=परीक्षा कराए जाने और राज्य सरकार के खिलाफ अपनी शिकायतें रखीं ।

प्रदर्शनकारियों ने राहुल गांधी को छात्रों पर हुए लाठीचार्ज और वाटर कैनन के इस्तेमाल के वीडियो दिखाए, राहुल गांधी ने आश्वासन दिया है की वे संसद और अन्य मंचों पर छात्रों की आवाज उठायेंगे ।

राहुल गांधी अपने सोशल मीडिया पर दिया समर्थन

पटना में छात्रों से मिलने के बाद राहुल गांधी ने अपने सोशल मीडिया X पर छात्रों के समर्थन में लिखा, ‘प्रधानमंत्री बिहार में डबल इंजन चलाने का दावा करते है, लेकिन यह असल में गरीब, मेहनती छात्रों के सपनों को कुचलने वाला फेक इंजन हैं’, उन्होंने मुखीमनतरी नीतीश कुमार से छात्रों की मांगों पर गंभीरता से विचार करने की अपील की और कहा की ‘आज का एकलव्य आओने अंगूठे की बलि नहीं देगा’ ।

इसे भी पढे

Bihar, Buxar News: पत्नी ने पति के अवैध संबंधों का किया विरोध तो पति ने की मारपीट, पीड़िता महिला ने थान में दर्ज कराई शिकायत ।

Whatsapp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Follow Us

1 thought on “BPSC अभ्यर्थियों से मिलने के बाद राहुल गांधी बोले ‘एकलव्य अपने अंगूठे की बलि नहीं देगा’ ।”

Leave a Comment