पटना के गर्दनिबाग में BPSC अभ्यर्थियों से मिलने के बाद राहुल गांधी ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर पोस्ट कर के लिखा की ‘आज का एकलव्य अपने अंगूठे की बलि नहीं देगा’, साथ ही वे नीतीश सरकार पर जाम के बरसे ।

एक दिन के बिहार दौरे पर पटना पहुंचे काँग्रेस संसद और लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी पटना के गर्दनिबाग में BPSC परीक्षा को लेकर प्रदर्शन कर रहे छात्रों से मिले, उन्होंने छात्रों के फिर से परीक्षा कराए जाने की मांग का समर्थन करते हुए नीतीश सरकार पर खूब बरसे और कहा की ‘आज का एकलव्य अपने अंगूठे की बलि नहीं देगा’ ।
BPSC छात्रों की मांग का राहुल गांधी ने किया समर्थन
सीतामढ़ी के छात्र सुमन सौरभ ने बताया, ‘हमने राहुल गांधी से पटना में गर्दनिबाग आने का अनुरोध किया, उनका समर्थन हमारे लिए बहुत मायने रखता है’. राहुल गांधी प्रदर्शन स्थल पर छात्रों के साथ बैठे और उनकी मांगों को ध्यान से सुना, छात्रों ने उनसे फिर से प्रारम्भिक प=परीक्षा कराए जाने और राज्य सरकार के खिलाफ अपनी शिकायतें रखीं ।
प्रदर्शनकारियों ने राहुल गांधी को छात्रों पर हुए लाठीचार्ज और वाटर कैनन के इस्तेमाल के वीडियो दिखाए, राहुल गांधी ने आश्वासन दिया है की वे संसद और अन्य मंचों पर छात्रों की आवाज उठायेंगे ।
राहुल गांधी अपने सोशल मीडिया पर दिया समर्थन
पटना में छात्रों से मिलने के बाद राहुल गांधी ने अपने सोशल मीडिया X पर छात्रों के समर्थन में लिखा, ‘प्रधानमंत्री बिहार में डबल इंजन चलाने का दावा करते है, लेकिन यह असल में गरीब, मेहनती छात्रों के सपनों को कुचलने वाला फेक इंजन हैं’, उन्होंने मुखीमनतरी नीतीश कुमार से छात्रों की मांगों पर गंभीरता से विचार करने की अपील की और कहा की ‘आज का एकलव्य आओने अंगूठे की बलि नहीं देगा’ ।
पटना में गर्दनीबाग धरनास्थल जाकर आंदोलन कर रहे छात्रों से मुलाक़ात की। उन्होंने बताया कि किस तरह BPSC अन्याय कर रही है और बिहार सरकार लाठी डंडे की चोट दे रही है।
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) January 18, 2025
मोदी जी कहते हैं कि बिहार में डबल इंजन वाली सरकार है। लेकिन फेल हो चुके इस इंजन से ग़रीब मेहनती छात्रों के सपनों को… pic.twitter.com/hm8y8W6lZS
इसे भी पढे
1 thought on “BPSC अभ्यर्थियों से मिलने के बाद राहुल गांधी बोले ‘एकलव्य अपने अंगूठे की बलि नहीं देगा’ ।”