Bihari SSC GD Student Beaten video viral: बिहार के कुछ छात्र जब SSC GD के फिजिकल के लिए बंगाल पहुचे थे तब उसी बीच वांह के कुछ लोकल आते है और इन छात्रों को डरते धमकाते है जिसके बाद एक विडिओ सोशल मीडिया पर काफी वाइरल हो रही है ।
Bihari SSC GD Student Beaten video viral
Bihari SSC GD Student Beaten video viral: दरअसल आपको बता दे की वाइरल विडिओ में दो छात्रों के साथ कुछ बंगाली लोग अपने भाषा में बात करते और उन छात्रों के साथ अभद्र व्यवहार करते नजर आ रहे है जिसमे आप देख सकते है की एक व्यक्ति काफी गुस्सा में इन बच्चे से यह पूछ रहा है की तुम यंहा क्यू आए हो और अपना परिचय दो, एक छात्र ने बताया की वो यंहा अपना SSC GD के फिजिकल के लिए आया है, जिसका सेंटर सिलीगुड़ी में है ।
पश्चिम बंगाल में बिहारी छात्रों से बर्बरतापूर्ण मारपीट की खबर बेहद दुर्भाग्यपूर्ण और निंदनीय है। वहां की मुख्यमंत्री ने फिर एक बार बिहारियों का अपमान किया है, जिसे कतई बर्दाश्त नहीं किया जा सकता। मैं ममता बनर्जी जी से पूछना चाहता हूं कि क्या पश्चिम बंगाल में परीक्षा देना भी गुनाह… pic.twitter.com/r63phJkbcr
— युवा बिहारी चिराग पासवान (@iChiragPaswan) September 26, 2024
आप देख सकते है की कैसे इस विडिओ में छात्र अपना हाथ जोड़ के उस व्यक्ति के पैर पड़ रहा है और उनसे बोल रहा है की मैं अभी जा रहा हु और अब कभी नहीं आऊँगा, फिर भी लगातार उससे उसके डाक्यमेन्ट मांगने और उसके साथ अभद्र व्यवहार कर रहा है ये व्यक्ति ।
गिरिराज सिंह ने क्या बोला इस मामला पर ?
Bihari SSC GD Student Beaten video viral: केन्द्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर लिखा की ‘बंगाल में रोहीनगिया मुसलमान के लिए रेड कार्पेट और परीक्षा देने गए बच्चे के साथ मारपीट? क्या ये बच्चे हिंदुस्तान के अंग नहीं है? क्या ममता सरकार ने सिर्फ बलत्कारियों को बचाने का ठेका ले रखा है? ’
बिहार के छात्रों के साथ West Bengal में बदसलूकी ! pic.twitter.com/Lw3vokwLFt
— Zee Bihar Jharkhand (@ZeeBiharNews) September 26, 2024
Disclaimer: आपको बता दे की वाइरल विडिओ की पुष्टि Trendkhabar24.com नहीं करता है ।
2 thoughts on “Bihari SSC GD Student Beaten video viral: बिहार के छात्र को बंगाल में कुछ लोगों ने पीटा, बोले तुम बिहार से बंगाल में क्यू आए हो इग्ज़ैम देने देखिए पूरी खबर ।”