BPSC अभ्यर्थियों का सबसे बड़ा गुनहगार प्रशांत किशोर-तेजस्वी यादव ने साधा निशान, लाठी खाने निकले, लेकिन सबसे पहले हुए फरार ।

tejashwi yadav big statement on bpsc candidates

तेजस्वी यादव ने BPSC अभ्यर्थियों पर रविवार के दिन हुए लाठीचार्ज को लेकर बड़ा बयान दिया है, तेजस्वी यादव ने सीतामढ़ी में मीडिया से बात करते हुए बताया की हम लोग गांधी मैदान में नियुक्ति पत्र बांटते थे, लोगों के चेहरे पर खुसी होती थी परिवार के लोगों में खुशी होती थी, लेकिन आज देखिए लोगों की आँखों में आँसू है, सिर फटा है, अस्पताल में भर्ती है मुकदमे झेल रहे है ।

किसी के नाम लिए बिना बोला हमला

बता दे मीडिया से बात करते वक्त तेजस्वी यादव ने इसे बड़ी सजिस बताते हुए बिना नाम लिए प्रशांत किशोर पर हमला बोला है, उन्होंने कहा की, अभ्यर्थियों का आंदोलन गर्दनिबाग में चल रहा था, लेकिन कुछ लोग राजनीतिक दुकानदारी करने आ गए, गांधी मैदान ले जाया गया, फायदा किसका हुआ? लोग बोलते थे की हम लाठी खाएंगे और सबसे पहले वही निकाल के फरार हो गए और साथ में छात्रों को लाठी भी खिलवाया ।

BPSC छात्रों को गुमराह किया गया

छात्रों पर पटना में मुकदमे हो रहे है, अब छात्र लाठी भी खाएगा, संघर्ष भी करेगा, टाका भी खाएगा, FIR भी होगी, जेल भी होगा, पढ़ाई भी करेगा और नौकरी भी नहीं मिलेगी । इसका दोषी कौन है?, जो आंदोलन गर्दनिबाग में पहले से चल रहा था उसकी ताकत कुछ और थी लेकिन गुमराह किया गया लोगों को,

तेजस्वी ने कहा की, मैं मीडिया के माध्यम से सभी अभ्यर्थियों से कहना चाहता हु की ये आप लोगों का आंदोलन है, ये आपकी ताकत है, सरकार झुक रही थी, BPSC दबाव में था, आप लोग किसी के भी कहने पर चाहे मैं हूँ या कोई और किसी के झांसे में नहीं आए, मजबूती के साथ आप लोग शांति के साथ रखे, इसमे तेजस्वी यादव का आप लोगों को नैतिक समर्थन रहेगा ।

जेडयू ने भी प्रशांत किशोर को गुनहगार ठहराया

आपको बता दे, अभ्यर्थियों पर रविवार कर दिन हुए लाठीचार्ज के लेकर जेडयू नेता नीरज कुमार ने कहा की BPSC अभ्यर्थियों की भावनाओं से खिलवाड़ करने का कोई राजनीतिक गुनहगार है, तो वह प्रशांत किशोर है, वह राजनीति में अभी किशोर है, अभ्यर्थियों की भावनाओं से खिलवाड़ करके वह न सिर्फ राजनीति बल्कि शारीरिक रूप से फरार हो गए ।

ये भी पढे

BPSC Protest News: प्रशांत किशोर पर भड़के पप्पू यादव, बोले कुछ कंबल बांटकर धमका रहे है प्रशांत किशोर, ढेले भर की औकात नहीं तो इतना अहंकार…..

Whatsapp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Follow Us

2 thoughts on “BPSC अभ्यर्थियों का सबसे बड़ा गुनहगार प्रशांत किशोर-तेजस्वी यादव ने साधा निशान, लाठी खाने निकले, लेकिन सबसे पहले हुए फरार ।”

Leave a Comment