BPSC Protest News: प्रशांत किशोर पर भड़के पप्पू यादव, बोले कुछ कंबल बांटकर धमका रहे है प्रशांत किशोर, ढेले भर की औकात नहीं तो इतना अहंकार…..

BPSC Protest News
BPSC छात्रों के लिए मरने को तैयार Pappu Yadav

BPSC Protest News: बिहार 70वीं बीपीएससी की दोबारा परीक्षा की मांग को लेकर पटना में कई दिनों से अभ्यार्थी प्रदर्शन कर रहे है, कल रविवार को पटना पुलिस ने सभी अभ्यार्थियों पर लाठीचार्ज किया है, जब छात्र गांधी मैदान से मुख्यमंत्री आवास जा रहे थे बीच जेपी गोलंबर के पास पुलिस पहले छात्रों पर वाटर कैनन पर छीरकाओ किया फिर उन पर लाठीचार्ज कर दिया ।

बता दे की कल रविवार के दिन पुलिस द्वारा लाठीचार्ज में छह BPSC छात्र बुरी तरह से घायल हो गए जिनको पटना PMCH में भर्ती किया गया ।

इसी बीच रविवार की ही रात घायल छात्रों से मिलने के लिए पूर्णिया के सांसद पप्पू यादव पटना के PMCH में पहुंचे और छात्रों से मुलाकात कर उनका हालचाल जाना, इसकी जानकारी उन्होंने अपने सोशल मीडिया X पर एक पोस्ट के माध्यम से दी ।

BPSC छात्रों के लिए मरने को तैयार

पूर्णिया सांसद पप्पू यादव ने अपने सोशल मीडिया X पर पोस्ट करते हुए लिखा की, बीपीएससी (BPSC) अभ्यर्थियों पर लाठीचार्ज अक्षम अपराध है, इसके खिलाफ हर कीमत पर लड़ाई लड़ेंगे, PMCH में घायल छात्रों से मुलाकात की है, सोमवार को राज्यपाल से मुलाकात करेंगे, न्याय के लिए हर द्वार जाएंगे किसी भी परिस्थिति में अन्याय नहीं होने देंगे, बच्चे के लिए मर मिटने को तैयार है ।

प्रशांत किशोर पर भड़के पप्पू यादव

वहीं, पप्पू यादव ने आज सोमवार को सोशल मीडिया X पर पोस्ट करते हुए प्रशांत किशोर पर बड़ा हमला बोला है, उन्होंने लिखा की “प्रशांत किशोर खुद नया नेता बने है और छात्रों को धमका रहे हैं, अपनी औकात का धौंस दिखा रहे हैं, आज जब ढेले भर की चुनावी औकात नहीं है तो अहंकार टपक रहा है, छात्रों के सामने बड़ी-बड़ी सरकार उड़ गई, आप क्या चीज हैं, छात्र पुलिस से पीट रहे थे आप पीठ दिखा भाग गए, सवाल पूछने पर गाली ।”

पप्पू यादव ने प्रशांत किशोर का जो विडिओ शेयर किया है उसमे दिख रहा है की प्रशांत किशोर साफ-साफ शब्दों में छात्रों के ऊपर अपनी धौंस दिखने की कोशिश कर रहे है, दरअसल छात्रों पर जब पुलिस ने लाठीचार्ज किया तो उस वक्त प्रशांत किशोर वहाँ से चले गए थे, इसके बाद जब वहाँ पहुंचे तो मौजूद अभ्यर्थियों ने उनसे नाराजगी जाहीर की ।

इस दौरान एक अभ्यर्थी ने कहा की,सर आप हम लोगों को रास्ते में ही छोड़ के चले गए, इस पर प्रशांत किशोर ने कहा की, आप नए नेता बन रहे हैं, अभी कंबल हमसे मांगे हो और बात कर रहे हो, इस बीच सामने वाले अभ्यर्थी ने कहा की कौन कंबल मांगा है, कंबल देकर आप अपना धौंस दिखा रहे हैं लड़का लोगों को इस दौरान प्रशांत किशोर साथ मौजूद लोग अभ्यर्थी को चुप कराने की कोशिश करते हैं ।

इसे भी पढे

Lathi Charge on BPSC Candidates: भीषण ठंडी में छात्रों पर पानी की बौछार और लाठीचार्ज, कई अभ्यर्थी हुए घायल ।

Whatsapp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Follow Us

1 thought on “BPSC Protest News: प्रशांत किशोर पर भड़के पप्पू यादव, बोले कुछ कंबल बांटकर धमका रहे है प्रशांत किशोर, ढेले भर की औकात नहीं तो इतना अहंकार…..”

Leave a Comment