Bihar Earthquake News: बता दें कि, बिहार में एक बार फिर से भूकंप के झटके महसूस कीये गए, नेपाल में 5.5 तीव्रता का भूकंप आया, झटके नेपाल के साथ बिहार के कई जिलों में भी महसूस किए गए, भूकंप का केंद्र नेपाल के बागमती में जमीन से 10 किलोमीटर नीचे था, हालांकि कोई भी जान-माल का नुकसान नहीं हुआ है, लोग घरों से बाहर निकलकर सुरक्षित स्थानों पर आ गए ।

हाईलाइट्स
एक बार फिर भूकंप के झटके महसूस हुए बिहार में ।
रात के ढाई बजे (02:36 AM) बिहार में डोल गई धरती ।
नेपाल के बागमती में केंद्र – तीव्रता 5.5 मापे गए ।
बिहार के कई जिलों में महसूस हुए भूकंप के झटके ।
Bihar Earthquake News Today
बता दे की बिहार में एक बार फिर भूकंप के झटके महसूस किये गए शुक्रवार सुबह करीब 02:36 में बिहार राज्य के कई जिलों में भूकंप के झटके को महसूस किये गए हैं, नेपाल में आज सुबह शुक्रवार 28 फरवरी 25 को तेज भूकंप से लोग हील उठे, भूकंप की तीव्रता 5.5 रही, भूकंप का केंद्र नेपाल का बागमती क्षेत्र था ।
Bihar Earthquake – हालांकि अभी तक कोई भी जान-माल की क्षति का खबर नहीं आया है, इसकी गहराई धरती से 10 किलोमीटर नीचे थी, इससे पहले असम और लद्दाख में भी भूकंप के झटके महसूस किए गए थे, म्यांमार में भी 26 फरवरी 25 को भूकंप आया था, ये भूकंप धरती की प्लेटों के टकराने से आते है ।
बिहार में भी महसूस भूकंप के झटके
नेपाल के बागमती से उठे भूकंप केवल नेपाल ही नहीं बल्कि इसकी झटका बिहार (Bihar Earthquake) के भी कई जिलों में महसूस किये गए, भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 5.5 मापी गई, भूकंप भारतीय समय के अनुसार सुबह 2:36 बजे आया, राजधानी पटना समेत कई जिलों में भी महसूस किए गए, राजधानी पटना समेत कई जगहों पर लोग दहशत में अपने घरों से बाहर निकाल आए, पटना के अलावा ये भूकंप के झटके – अररिया, सीतामढ़ी, शिवहर समेत कई जिलों में भी भूकंप के तेज झटके को महसूस किए गए ।
NCS ने पूरी जानकारी
Bihar Earthquake – नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी (NCS) ने आने वाली इस भूकंप की जानकारी अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर पोस्ट करके दी, उन्होंने बताया की भूकंप का केंद्र नेपाल में 27,79 N अक्षांश और 85.75 E देशान्तर पर था, गहराई 10 किलोमीटर थी । NCS ने लोगों से “भूकंप ऐप” डाउनलोड करने की भी सलाह दी है, ताकि भूकंप से जुड़ी ज्यादा जानकारी मिल सके, हालांकि देर रात 2:36 का समय होने के कारण अधिकतर लोग नींद में थे, इसलिए कई लोगों को इसका पता भी नहीं चला ।
EQ of M: 5.5, On: 28/02/2025 02:36:12 IST, Lat: 27.79 N, Long: 85.75 E, Depth: 10 Km, Location: Nepal.
— National Center for Seismology (@NCS_Earthquake) February 27, 2025
For more information Download the BhooKamp App https://t.co/5gCOtjdtw0 @DrJitendraSingh @OfficeOfDrJS @Ravi_MoES @Dr_Mishra1966 @ndmaindia pic.twitter.com/aTD1S3N1tk
इसे भी पढे