Today, Chapra News: बिहार के छपरा में एक अमेरिका से युवती आती है और पूरे हिन्दू रीति-रिवाज से शादी के बंधन में बांध जाती है, जिसके बाद ये खबर पूरे दुनिया में चलने लगती है, एक तरफ अमेरिका में राष्ट्रपति के रूप में ट्रम्प अपना शपत ले रहे है और दूसरे तरफ बिहार से ये खबर काफी तेजी से वाइरल हो रही है ।

Today, Chapra News
बिहार में ये सिलसिला लगा हुआ है आए दिन आप सुनते होंगे की भारत के बाहर के देशों से काफी लड़कियाँ बिहार आती है और यहां के लड़के के साथ विवाह करती है आए खबर आप आए दिन सुनते होंगे, ऐसे में एक और खबर बिहार के छपरा से आई है जहा एक अमेरिका से युवती आई और हिन्दू रीति-रिवाज से शादी के बंधन में बांध गई ।
जिसका चर्चा बिहार के छपरा ही नहीं बल्कि पूरे दुनिया में हो रही है, जहाँ दूल्हा बिहरी और दुल्हनिया विदेशी ।
अमेरिका के रहने वाली है छपरा के बहु
बता दे की बिहार के छपरा (Chapra) में जिनका शादी भारतीय संस्कृति में हो रही है वो अमेरिका के मैसाचूसेट्स राज्य अंतर्गत काउंटी बर्कशायर (US) की रहने वाली है, जिनका नाम सफायर सेंगर है । बिहार राज्य के सारण जिलान्तर्गत मांझी प्रखंड सह दाउदपुर थाना क्षेत्र अंतगर्त चंदउपुर गाँव निवासी नगेन्द्र सिंह के पुत्र आनंद कुमर सिंह के साथ गाँव के ही मंदिर में हिन्दू रीति-रिवाज से अनूठा शादी हुई ।
अनोखी शादी समारोह में सारण के लोगों के साथ-साथ अमेरिका के भी काफी यानि एक दर्जन से भी अधिक अमेरिकन पहुंचे है, जिसको देखने के लिए लोगों का उझुम लग गया ।
परिजनों के अनुशार बताया जाता है की गाँव के ही मंदिर में हजारों ग्रामीण सहित स्थानीय समाजसेवियों की उपस्थिति में शादी होने वाली है, जिसकी चर्चा पूरे सोशल मीडिया साइट्स पर जमकर हो रही है । हालंकी इसकी तैयारी कई दिनों से हो रही थी, लेकिन विदेशी मेहमान कल ही गाँव आए हुए है, इन लोगों के आते ही देखने के लिस सैकड़ों की भीड़ उमड़ पड़ी, हालांकि इस दो दिलों के मिलने में सरहदों की बढ़ाए नहीं आई ।
ये शादी पूरे दुनिया में चर्चा की माध्यम बनी हुई है इसमे अमेरिका से भी काफी लोग शामिल हुए है वो भी इस शादी समारोह में शामिल होके खूब झूमे और मजे लिए ।
विदेशी मेम को भाया भारत का देसी छोरा, अमेरिका से बिहार आकर हिन्दू रीति-रिवाजों से रचाई शादी
— छपरा जिला 🇮🇳 (@ChapraZila) January 21, 2025
अमेरिका से आई दुल्हन साफिया सेंगर ने छपरा के दूल्हे आनंद कुमार सिंह से हिंदू रीति-रिवाज से शादी रचाई। यहां ध्यान देने वाली बात यह है कि शादी का गांव के लोगों ने भी सपोर्ट किया। pic.twitter.com/IUr21HE65t
इसे भी पढे
1 thought on “Today, Chapra News: छपरा की बहुरानी बनी अमेरिका की दुल्हनिया, मंदिर में हिन्दू रीति-रिवाज से की शादी विवाह ।”