Bihar, Buxar News: बिहार राज्य के बक्सर जिले में एक 23 वर्षीय महिला ने अपने पति के अवैध संबंधों का विरोध किया तो उसके पति के साथ मार पीट किए जाने और दहेज के लिए लगातार प्रतारित करने का आरोप लगते हुए महिला थाने में शिकायत दर्ज कराई हैं, महिला ने बताया की पति, सास और ससुर मिलकर उसे शारीरिक और मानसिक रूप से प्रतारित करते हैं, पति के अवैध संबंधों पर सवाल उठने पर उसके साथ मारपीट की जाती है ।
Bihar, Buxar News
Bihar, Buxar News: बिहार के बक्सर जिला के एक 23 वर्षीय महिला अपने पति के ऊपर आरोप लगते हुए महिला थाना में दर्ज कराई की उसके पति के अवैध संबंध है और जब इसका विरोध करते है तो मेरे साथ मार-पीट किया जाता है और बताया की दहेज के लिए मुझे लगातार प्रतारित किया जाता है ।
दहेज की मांग
पीड़ित महिला का कहना है की उसकी शादी 13 दिसम्बर 2022 को बक्सर के पी. पी. रोड निवासी सागर कुमार से हुई थी, शादी के समय उसके पिता ने 2.5 लाख रुपए नगद, 2 लाख रुपये का सामान और 40 हजार रुपये की सोने की अंगूठी उपहार स्वरूप दी थी, इसके बावजूद ससुराल वाले 10 लाख रुपए की मांग कर रहे है, सास बिना देवी और ससुर कमलेश कुमार उसे धमकी देते है की यदि वह दहेज नहीं लाई, तो उसे जींद जला देंगे ।
अवैध संबंधों के विरोध पर घर से निकाला
महिला ने आरोप लगाया की उसका पति सागर कुमार अन्य महिलाओं से अवैध संबंध रखता हैं, जब उसने इस पर आपत्ति जताई, तो उसके साथ मारपीट की गई, 10 दिसम्बर 2024 को रात पति ने उसे घर से बाहर निकल दिया इस दौरान पुलिस को 112 नंबर पर कॉल करने कर थाने लें जाया गया, और सांझाबुझा कर घर भेज दिया गया ।
जान से मारने का भी आरोप लगाई महिला ने
Bihar, Buxar News: पीड़ित महिला ने बताया की 9 जनवरी 2025 को सुबह पति ने गला दबाकर जान से मारने की कोशिश की, मारपीट के दौरान उसका मुंह फट गया और काफी खून बहने से उसे सदर अस्पताल में इलाज कराना पड़ा, इस घटना की मेडिकल रिपोर्ट भी उसके पास हैं, महिला ने महिला थाना में पति, सास और ससुर के खिलाफ शिकायत दर्ज कराते हुई कानूनी कारवाई की मांग की हैं । महिला थानाध्यक्ष कनिष्का तिवारी ने कहा की मामले में प्राथमिकी दर्ज कर आगे की कारवाई की जा रही है ।
इसे भी पढे