How to increase water pump water speed in Hindi: बस 2 मिनट में अपनी वाटर मोटर का वाटर स्पीड बढ़ाए ।

6 Min Read

How to increase water pump water speed in Hindi: आज हम आपको इस आर्टिकल में यह बताएंगे की कैसे आप 2 मिनिट में अपनी घरों में लगी वाटर मोटर की वाटर स्पीड को बढ़ा सकते है वो भी बिल्कुल फ्री में बिना कुछ चेंज किये बिना कोई एक्स्ट्रा चीज लगाए ।

अगर आपका भी वाटर मोटर बिल्कुल ही कम पानी दे रहा है और इस प्रॉब्लेम से आप हैरान हो गए है और आप इसे खुद फ्री में घर पर ही बनाना चाहते है तो ये पोस्ट आपके लिए है जिसमे हम आपको यह बताया है की कैसे आप अपने वाटर मोटर को ठीक कर सकते है फ्री में बिना कोई नई चीज लगाए ।

How to increase water pump water speed in Hindi

दोस्तों आपके घर में लगे वाटर मोटर जो अब पानी बिल्कुल ही कम दे रही है और आप इससे परेशान हो गए तो आपको इसे चेंज करने की कोई जरूरत नहीं है आज हम आपको इस आर्टिकल में यह बताएंगे की कैसे आप अपने वाटर मोटर का वाटर स्पीड कर सकते है, जिससे आपकी मोटर तेजी से पनि देने लगे और वो भी बिल्कुल फ्री में ।

——How to increase water pump water speed in Hindi——

इस आर्टिकल में आपको पूरी जानकारी दी गई है जिसको आप फॉलो कर के अपनी वाटर मोटर की वाटर स्पीड को बढ़ा सकते है ।

कैसे बढ़ाए अपनी वाटर मोटर की स्पीड ?

अगर आपका वाटर मोटर पहले के अपेक्षा अब पानी बिल्कुल ही कम दे रहा है तो आपको घबराने की कोई जरूरत नहीं है बस 2 मिनिट में आप उसकी स्पीड को बढ़ा सकते है नीचे पूरी जानकारी डी गई है ध्यान से पढे और अपनी मोटर में फॉलो करे जिससे आपकी वाटर मोटर की स्पीड बढ़ जाएगा ।

Step-1 सबसे पहले आपको मोटर को अपने नल, ट्यूब-बेल से लग करना है और इसके लिए आपको जो एक लंबा सा पाइप लगा होता है जिसमे से मोटर पानी खिचता है जो दो नोट से कसा राहत है उन दोनों नोट को खोलना है इसको खोलने के लिए आपको 10 नंबर की पन्ना की जरूरत होगी जैसे नीचे फोटो में देख सकते है आप ।

—-How to increase water pump water speed in Hindi—-

Step-2 खोलने के बाद आपको इसमे एक वासर मिलेगा जिसमे दोनों साइड आपको एक्स्ट्रा वसार देखने को मिलेगा उन दोनों को आपको अलग कर के रखना है और बीच वाला वासर जो है उसमे आपको मेन काम करना है ।

—-How to increase water pump water speed in Hindi—-

Step-3 मेन वासर में आपको एक स्प्रिंग दिखाई देगा, इसका काम यह है की जब मोटर चलता है तो ये नल से या फिर ट्यूब-बेल से पानी को खिचता है और जब नल पानी कम देने लगता है तो उसको पानी को खिचने में काफी दम लगना पड़ता है जिससे आपका मोटर पानी कम देने लगता है ।

How to increase water pump water speed in Hindi—-

Step-4 मोटर के पानी की स्पीड को बढ़ाने के लिए आपको इसकी स्प्रिंग को लूस करना पड़ेगा ताकि इसको नल या ट्यूब-बेल से पनि को खिचने में ज्यादा दम न लगना पड़ेगा और पानी भी स्पीड दे ।

Step-5 अब आपको इस स्प्रिंग को किसी कटर या फिर किसी अन्य चीजों से 2-3 राउन्ड को काट के निकाल देना है उसके बाद देखना है की ये लूस हुई की नहीं अगर ये लूस हो गई तो आप इसको रहने दे अगर 2-3 काटने से भी ये लूस नहीं हुई तो 1-2 और काट ले लेकिन ध्यान रहे ज्यादा लूस भी नहीं करना है ।

—-कैसे बढ़ाए अपनी वाटर मोटर की स्पीड ?—-

Final Step– अब आप देखने की ये वासर अब लूस हो गई है और ये अब वाटर की परेसॉर को ज्यादा नहीं झेलेगा उसके बाद अन इसको आप दोनों एक्स्ट्रा वासर के साथ पहले के जैसा फिट कर के लगा देंगे और दोनों नोटों को टाइट कर देंगे ।

—-How to increase water pump water speed in Hindi—-

अब आप देखेंगे की आपका मोटर पहले के अपेक्षा अब पानी काफी तेज दे रहा है । और हाँ ये ट्रिक तब ही काम करेगा जब आपका मोटर पानी कम दे रहा है अगर पानी बिल्कुल ही नहीं दे रहा हिन तो ये ट्रिक काम नहीं करेगा ।

इसे भी पढे: अब आप पाने इंस्टाग्राम प्रोफाइल में म्यूजिक भी लगा सकते है इस तरह से जाने ।

Share this Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version