Reflect Orbital: कैलिफोर्निया में बना रात के लिए सूरज जैसे रोशनी बनाने वाला सैटेलाइट

Prince Kumar  - Writer
5 Min Read
Reflect Orbital

Reflect Orbital -इस डिवाइस के परीक्षण करने वाले टीम के CEO मेंबर नोवाक के द्वारा बताया गया कि उनके द्वारा इस उपग्रह का जांच अच्छे से हो चुका है उन्हो ने इस सैटेलाइट को एक ग्राम एयर बैलून का प्रयोग करके किया है और इस में उन्हें कामयाबी भी हासिल हुए है यह टेक्नोलॉजी पहले भी प्रयोग किया जा चुका है लेकिन कुछ खराबी के कारण इस टेक्नोलोजी को बंद करना पड़ा था इस तरह की टेक्नोलॉजी रूस के द्वारा सन 1990 के प्रयोग में लाया गया था लेकिन इस तकनीकी को बहुत से दिकातो को सामना करना पड़ा इसी लिए इस रिसर्च को उसी समय बंद कर दिया गया Reflect Orbital

Reflect Orbital

Reflect Orbital Kya Hai

यह एक तरह का सैटेलाइट है जो कैलिफोर्निया के विज्ञिनिक विकसित कर रहे है बताया जा रहा है की यह सैटेलाइट रात में होने वाले गहरे अंधकार को कम कर सकता है फिलहाल इस तरह के उपग्रह को अभी विकसित किया जा रहा है इस सेटेलाइट को कैलिफोर्निया के स्टार्टअप नाम के साइंस टीम लवट्री के द्वारा बनाया जा रहा है कैलिफोर्निया के स्टार्टअप नाम के साइंस टीम लवर्टी के द्वारा इस सैटेलाइट को लाइट रिफ्लेक्शन टेक्नोलॉजी को ध्यान में रख कर बना रही है इस उपग्रह का वजन 16 किलोग्राम यानी 35 पाउंड पाउंड बताया जा रहा है Reflect Orbital

इसके साथ सैटेलाइट में उपयोग में लेने वाले डिवाइस और एंटीना को शमिल किया गया है यह टेक्नोलॉजी किसी भी अंधेरे स्थान को प्रकाश से भरने के काम में आता है यह सैटेलाइट पूरी तरह से 2025 तक बन कर धरती के ऑर्बिट में लॉन्च कर दिया जाएगा तब लंबे समय तक इसको प्रयोग के लिया जा सकता है लेकिन फिलहाल इस उपकरण के अभी क्षमता टाइम को बहुत कम निर्धारित किया गया है यह केवल 5 किलोमीटर के स्थान को 4 मिनट तक रात में दिन जैसा उजाला कर सकता है और अभी इस सैटेलाइट के प्रकाश के लिए 30000 से ज्यादा अप्लाई हो चुके है.

Reflect Orbital Kaise Kam Karta Hai

यह सैटेलाइट अपने यूजर को खुद ढूंढता है जब यूजर इस सैटेलाइट के कंपनी के द्वारा बनाए गए एप्लीशन को अपने फोन से रात के लिए धूप के प्रकाश का मांग करता है तो सैटेलाइट उस व्यक्ति को उसके लोकेशन के अनुसार तुरंत धुंध लेता है और उस व्यक्ति के सबमिट ऑर्डर के अनुसार धूप के प्रकाश को उनके बताए स्थान की ओर डाल दिया जाता है

यह सैटेलाइट एक बहुत बड़े मिरर के साथ में जुड़ा हुआ होता है यह सैटेलाइट अपने उपर लगे मिरर को सूर्य के तरफ से आने वाले प्रकाश के तरफ मोर देता है और और सूर्य के धूप को धरती के तरफ भेज देता है यह उपग्रह सूर्य के तरफ से आने वाले धूप को धरती के तरफ रिफ्लेक्ट कर देता है इस तरह से यह टेक्नोलॉजी काम करता है. Reflect Orbital

Reflect Orbital Ke Kya Faide Hai

Reflect Orbital अब कैलिफोर्निया के साइंटेस्टो के द्वारा रात में धूप प्रदान करने वाले उपग्रह बनाया जा रहा है इन साइंटेस्टी के द्वारा इस तरह के बहुत से सैटेलाइट के उपर काम किया जा रहा है और यह सैटेलाइट जल्द ही धरती के आसमान में मंडरा रहे होंगे यह सैटेलाइट रात के समय सोलर फार्म को धूप के 50% भाग को पाने में कामयाब है इन सैटेलाइट के एक साइड में परावर्तित दर्पणों लगे हुए होते है

जिससे धूप टकरा कर धरती के तरफ मुड़ जाते है इस सैटेलाइट का उपयोग किसी अंधेरी रोड पर प्रकाश फैलने में काम आएगा आने वाले से में इस टेक्नोलॉजी का प्रयोग सोलर सिस्टम को बढ़ाने में और बिजली उत्पादन करने में किया जाएगा जिससे अधिक से अधिक बिजली और ऊर्जा को उत्पन्न किया जा सके इस तरह की टेक्नोलोजी आपको कैसा लगा हमे जरूर बताएं।

यह भी पढ़े -Urfi Javed Net Worth 2024: उर्फी जावेद करोड़ों की मालकिन है, न कोई मूवी और नाही कोई बिज़नस, कैसे कमाती है इतना पैसा

Share this Article
1 Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version