Jaguar Type 00 EV : इस साल 2025 में ब्रिटिश कार कंपनी जगुआर अपनी नई पहचान के साथ पहली इलेक्ट्रिक कार लॉन्च करने की तैयारी कर रहा है। हाल ही में साउथ फ्लोरिडा में हुए मिआमी आर्ट वर्क के समय इस इलेक्ट्रिक कार को पेश किया गया है.

ब्रिटिश कार कंपनी जगुआर बहुत ही जोर-शोर से अपनी इलेक्ट्रिक कार पेश करने की तैयारी कर रहा है जिसका नाम Jaguar Type 00 EV है। साउथ फ्लोरिडा में हुए मिआमी आर्ट वर्क के समय इसे दो रंगों में पेश किया गया है। यह EV चार डोर वाली GT है। 2025 के लास्ट तक यह EV ग्लोबल मार्केट में लॉन्च होगा। आइये Jaguar Type 00 EV में मिलने वाले डिजाइन, पावर और परफॉर्मेंस के बारे में जानते है।
Jaguar Type 00 EV : फ्युचरिस्टिक अंदाज में दिखा EV
इसमें यूनिक लुक देने के लिए Jaguar Type 00 EV में फास्टबैक प्रोफाइल और बोनट के साथ स्लोपिंग रूफलाइन मिला है। इस EV में कम्पनी ने 23 inch पैटर्न्ड अलॉय व्हील्स, इंटरप्टेड सिलहुट और फ्लश बॉडी पैनल दिया है। साथ ही इसमें स्कलप्टेड पैनोरोमीक सनरूफ और ग्लासलेस रियर टेलगेट भी मिला है। कंपनी ने इसे लंदन ब्लू और मिआमी पिंक जैसे दो रंगों में पेश किया है।
Jaguar Type 00 EV : लग्जरी इंटीरियर
Jaguar Type 00 EV के केबिन में हैंड-फिनिश्ड ब्रास लाइन्स मिली है साथ कंपनी ने इसके फ्लोटिंग सेंटर कंसोल और बटरफ्लाई डोर्स को ‘स्पाइन’ नाम दिया है। इस EV के डैशबोर्ड पर स्टीच-लेस वूल ब्लैंड सीट्स, ड्यूअल डिप्लॉयबल स्क्रीन, छुपी हुई एम्बिएंट लाइटिंग और स्मार्ट स्टोरेज स्पेस मिलती है।
Jaguar Type 00 EV : दमदार पावर और रेंज
Jaguar Type 00 EV में कंपनी ने दमदार पावर और रेंज दिया है। यह EV एक बार फूल चार्ज होने पर 770 km तक की रेंज देगी। इस जबरदस्त EV में रैपिड चार्जिंग सपोर्ट मिलेगी जो मात्र 15 मिनट में ही 321 km की रेंज देगी।
आपको बता दे अभी फिन्हाल इस शानदार EV से जुड़ी कई जानकारियां सामने नहीं आई है। इस EV में अभी कई सारे बदलाव देखने को मिल सकते है। यह यूनिक लुक वाला EV मार्केट में हलचल मचाने वाला है।
आप इस आर्टिकल को अपने फॅमिली फ्रेंड्स के साथ शेयर कर सकते है ताकि किसी को एक जबरदस्त इलेक्ट्रिक कार खरीदने का मन हुआ तो वे इस शानदार जैगुआर Type 00 EV के ग्लोबल मार्केट में लॉन्चिंग के बाद इसे खरीद सकते है।
ऐसी ही ट्रेंडिंग न्यूज़ के लिए आप trendkhabar24.com के साथ जुड़ सकते है।
Official Link : Click Here
2 thoughts on “Jaguar Type 00 EV: 770 km की रेंज के साथ आ रही Jaguar की पहली इलेक्ट्रिक कार, पावर के साथ परफॉर्मेंस भी जबरदस्त”