
BPSC Protest News: बिहार 70वीं बीपीएससी की दोबारा परीक्षा की मांग को लेकर पटना में कई दिनों से अभ्यार्थी प्रदर्शन कर रहे है, कल रविवार को पटना पुलिस ने सभी अभ्यार्थियों पर लाठीचार्ज किया है, जब छात्र गांधी मैदान से मुख्यमंत्री आवास जा रहे थे बीच जेपी गोलंबर के पास पुलिस पहले छात्रों पर वाटर कैनन पर छीरकाओ किया फिर उन पर लाठीचार्ज कर दिया ।
बता दे की कल रविवार के दिन पुलिस द्वारा लाठीचार्ज में छह BPSC छात्र बुरी तरह से घायल हो गए जिनको पटना PMCH में भर्ती किया गया ।
इसी बीच रविवार की ही रात घायल छात्रों से मिलने के लिए पूर्णिया के सांसद पप्पू यादव पटना के PMCH में पहुंचे और छात्रों से मुलाकात कर उनका हालचाल जाना, इसकी जानकारी उन्होंने अपने सोशल मीडिया X पर एक पोस्ट के माध्यम से दी ।
BPSC अभ्यर्थियों पर लाठीचार्ज अक्षम्य अपराध है! इसके ख़िलाफ़ हर क़ीमत पर लड़ाई लड़ेंगे!
— Pappu Yadav (@pappuyadavjapl) December 29, 2024
आज PMCH में घायल छात्रों से मिले, कल राज्यपाल महोदय से मिलेंगे! न्याय के लिए हर द्वार जाएंगे। किसी भी परिस्थिति में अन्याय नहीं होने देंगे! बच्चों के लिए मर मिटने को तैयार हैं! pic.twitter.com/K3oiQTgbOB
BPSC छात्रों के लिए मरने को तैयार
पूर्णिया सांसद पप्पू यादव ने अपने सोशल मीडिया X पर पोस्ट करते हुए लिखा की, बीपीएससी (BPSC) अभ्यर्थियों पर लाठीचार्ज अक्षम अपराध है, इसके खिलाफ हर कीमत पर लड़ाई लड़ेंगे, PMCH में घायल छात्रों से मुलाकात की है, सोमवार को राज्यपाल से मुलाकात करेंगे, न्याय के लिए हर द्वार जाएंगे किसी भी परिस्थिति में अन्याय नहीं होने देंगे, बच्चे के लिए मर मिटने को तैयार है ।
प्रशांत किशोर पर भड़के पप्पू यादव
वहीं, पप्पू यादव ने आज सोमवार को सोशल मीडिया X पर पोस्ट करते हुए प्रशांत किशोर पर बड़ा हमला बोला है, उन्होंने लिखा की “प्रशांत किशोर खुद नया नेता बने है और छात्रों को धमका रहे हैं, अपनी औकात का धौंस दिखा रहे हैं, आज जब ढेले भर की चुनावी औकात नहीं है तो अहंकार टपक रहा है, छात्रों के सामने बड़ी-बड़ी सरकार उड़ गई, आप क्या चीज हैं, छात्र पुलिस से पीट रहे थे आप पीठ दिखा भाग गए, सवाल पूछने पर गाली ।”
प्रशांत जी ख़ुद नया नेता बने हैं, और छात्रों को धमका रहे हैं, अपनी औक़ात का धौंस दिखा रहे हैं!
— Pappu Yadav (@pappuyadavjapl) December 30, 2024
आज जब धेले भर की चुनावी औक़ात नहीं है तो अहंकार टपक रहा है,छात्रों के सामने बड़ी बड़ी सरकार उड़ गई,आप क्या चीज़ हैं?
छात्र पुलिस से पिट रहे थे आप पीठ दिखा भाग गये, सवाल पूछने पर गाली? pic.twitter.com/OFM7w5oxxc
पप्पू यादव ने प्रशांत किशोर का जो विडिओ शेयर किया है उसमे दिख रहा है की प्रशांत किशोर साफ-साफ शब्दों में छात्रों के ऊपर अपनी धौंस दिखने की कोशिश कर रहे है, दरअसल छात्रों पर जब पुलिस ने लाठीचार्ज किया तो उस वक्त प्रशांत किशोर वहाँ से चले गए थे, इसके बाद जब वहाँ पहुंचे तो मौजूद अभ्यर्थियों ने उनसे नाराजगी जाहीर की ।
इस दौरान एक अभ्यर्थी ने कहा की,सर आप हम लोगों को रास्ते में ही छोड़ के चले गए, इस पर प्रशांत किशोर ने कहा की, आप नए नेता बन रहे हैं, अभी कंबल हमसे मांगे हो और बात कर रहे हो, इस बीच सामने वाले अभ्यर्थी ने कहा की कौन कंबल मांगा है, कंबल देकर आप अपना धौंस दिखा रहे हैं लड़का लोगों को इस दौरान प्रशांत किशोर साथ मौजूद लोग अभ्यर्थी को चुप कराने की कोशिश करते हैं ।
इसे भी पढे