Chhapra firing today: छपरा में चुनावी रंजिश में गोलीबाड़ी, एक की मौत दो लोग घायल, आरजेडी और बीजेपी कार्यकर्ता के बीच हुई गोलीबारी ।

3 Min Read

Chhapra firing today: आपको बता दे आरजेडी और बीजेपी कार्यकता के बीच फाइरिंग हुई है छपरा के भिखारी ठाकुर चौक पर, जिसमे एक की मौत हो गई और दो लोग घायल है बताया जा रहा है की कल शाम को चुनाव खतम हुआ था और जैसे ही पुलिस वहाँ से निकली फिर आज सुबह वहाँ से गोलीबारी की खबर निकल आ रही है ।

Chhapra firing today

छपरा में सोमवार को राजद प्रत्याशी रोहणी आचार्य के बूथ पर पहुँचने को लेकर बवाल शुरू हुआ था, मंगलवार को यह और तूल पकड़ लिया चुनावी रंजिश में जमकर गोलीबारी हुई जिसमे एक व्यक्ति की मौत हो गई इसको लेकर शहर में बवाल शुरू हो गया है अस्पताल में हंगामा के बाद शव लेकर भिखारी चौक जाम किया गया है ।

पुलिस द्वारा कांड के मुख्य आरोपित रमाकांत सोलंकी को गिरफ्तार कर लिया गया, मृतक के समर्थकों अस्पताल में हंगामा करने एवं पुलिस प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी करने के बाद शव लेकर भिखारी चौक के लिए कूच किया, पुलिस द्वारा कई बार उन लोगों को शव लेकर जाने से रोका गया ।

सोमवार शाम को ही शुरू हुई थी ये कहानी

सोमवार शाम को ही जब रोहणी आचार्य जी ने एक बूथ पर जाकर के हंगामा करने की कोशिस की थी वह पर दोनों पार्टी कार्यकर्ता बीच बहस हो गया जिसके बाद आज ये गोलीबारी का अंजाम दिया गया ।

—-Chhapra firing today—-

दो दिन तक इंटरनेट सेवा बंद

आपको बता दे की मिली जानकारी के अनुसार, जिला प्रशासन ने 2 दिन के लिए इंटरनेट सेवा बंद करने का निर्णय किया है हालंकी इस बारे में अभी समाचार प्रेषण आधिकारिक घोषणा नहीं की है, विधालयों के संचालकों द्वारा अभिभावकों को मोबाईल पर मैसेज भेजा गया की आप अपने बच्चों को आके ले जाए खुद से स्कूल से ।

1 की मौत 2 लोग घायल ?

बताया जा रहा है की गोलीबारी में 1 युवक की मौत हो गया और दो लोग की गंभीर हालत है, जिनकी मौत हुई है उनका नाम चंदन राय बताया जा रहा है ।

इसे भी पढे:  नकली नोट छापने वाले गिरोह को छपरा पुलिस ने पकड़ा ?

Share this Article
1 Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version