Saran News: बिहार राज्य के छपरा (Saran, सारण) जिले के भेल्दी थाना क्षेत्र में पुलिस ने एक मिनी गन फैक्ट्री का भंडाफोर किया है, इस कार्यवाई में पुलिस ने हथियार बनाने के कई उपकरण और अर्ध-निर्मित हथियार भी बरामद किये हैं, इस फैक्ट्री का संचालन सुमन ठाकुर द्वारा किया जा रहा था, जिसे मौके से गिरफ्तार भी कर लिया गया हैं ।

Saran News – छपरा
बता दे की, सारण पुलिस बाड़ी करवाई करते हुए सारण में एक मिनी गन फैक्ट्री का भंडाफोर किया है, साथ ही फैक्ट्री को संचालन करने वाले और फैक्ट्री से कुछ अर्ध-निर्मित हथियार, उपकरणों को भी बरामद किया है ।
मिनी गन फैक्ट्री का मामला तब सामने आया जब मुफ़स्सिल थनाध्यक्ष को एक गिरफ्तार अभ्युक्त ने इसकी जानकारी दी की भेल्दी थाना क्षेत्र के मुरली सिरसिया गाँव में बिचारी ठाकुर के पुत्र सुमन ठाकुर के घर से हथियार खरीदे गए थे ।
यह जानकारी मुफ़स्सिल थाना ने स्थानीय थाना को दिया इसके बाद भेल्दी थाना और मुफ़स्सिल थाना पुलिस की संयुक्त टीम ने तुरंत कारवाई करते हुए सुमन ठाकुर के घर पर छापेमारी की, छापेमारी के दौरान पुलिस को सुमन ठाकुर के घर से हथियार बनाने के उपकरण, कुछ तैयार हथियार बरामद किया गया है ।
सुमन ठाकुर का आपराधिक इतिहास
बताया जा रहा है की गिरफ्तार अभ्युक्त सुमन ठाकुर का आपराधिक इतिहास काफी लंबा हैं, मढ़ौरा डीएसपी नरेश पासवान ने बताया की सुमन ठाकुर पर पहले से ही भेल्दी थाने में कई आपराधिक मामले दर्ज हैं, शुरुआती जांच ने यह भी सामने आया है की वह माओवादियों को हथियार सप्लाई करता था, पुलिस ने सुमन ठाकुर को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है ।
इस मामले में अन्य संदिग्धों की तलाश की जा रही है, पुलिस की टीम यह पता लगाने में जुटी है की इस मिनी गन फैक्ट्री से हथियार की सप्लाई किन-किन क्षेत्रों में की जाती थी और इसके ग्राहक कौन-कौन थे ।
अवैध मिनी गन फैक्ट्री का पर्दाफाश करते हुए #BiharPolice ने सारण जिले के भेल्दी थाना क्षेत्र से 01 अभियुक्त को गिरफ्तार कर 01 विधि विरुद्ध बालक को किया निरुद्ध
— Bihar Police (@bihar_police) January 23, 2025
भारी मात्रा में अर्द्धनिर्मित हथियार एवं हथियार बनाने के कई उपकरण बरामद
.
.#Bihar #HainTaiyaarHum pic.twitter.com/J7KSvkODYS
इसे भी पढे
1 thought on “Today, Bihar News – Saran: सारण में मिनी गन फैक्ट्री का भंडाफोर, पुलिस ने मुख्य आरोपी को किया गिरफ्तार, हथियार और गन बनाने वाले उपकरण बरामद ।”