Saif Ali Khan News: सैफ ने बताया 16 जनवरी की रात के हमले का एक-एक सच, ‘मैं और करीना बेडरूम में थे, तभी चीखे सुनी…’.

Saif Ali Khan News: बता दे की बॉलीवुड के मशहूर एक्टर सैफ अली खान पर 16 जनवरी को चाकू से हमला हुआ था जिसके बाद उनको अस्पताल में भर्ती किया गया था, जिसके बाद सैफ ने अपने हेल्थ के ठीक होने के बाद वो अपने घर आने के बाद 16 जनवरी की रात के एक-एक सच्चाई के बारे में बताया है ।

Saif ali khan knife attack news
Saif Ali Khan News

एक्टर सैफ अली खान पर मुंबई में उनके घर पर हमलवार ने चाकू से हमला किया था, जिसके बाद अब मुंबई पुलिस ने एक्टर सैफ के ठीक होने के बाद एक्टर के बयान को दर्ज किया है, जिसमें उन्होंने 16 जनवरी के रात की पूरी वारदात के बारे में बताया ।

Saif Ali Khan ने बताया पूरी वारदात

बॉलीवुड एक्टर सैफ अली खान से मुंबई की बांद्रा पुलिस ने चाकू हमले के संबंध में पूछताछ की हैं, पुलिस ने उनके बयान दर्ज किए हैं, सैफ ने बताया की 16 जनवरी की रात वह और उनकी पत्नी करीना कपूर 11वीं मंजिल पर अपने बेडरूम में थे, जब उन्होंने अपनी नर्स एलियामा फिलिप की चीखें सुनीं, सैफ ने बताया की उन्होंने हमलावर को दबोच लिया और उसे पकड़ लिया, इसी दौरान हमलावर ने उनकी पीठ, गर्दन और अन्य जगहों पर कई बार चाकू से वार किया ।

मुंबई पुलिस को दिए अपने बयान में सैफ अली खान ने कहा की जब उन्होंने अपनी नर्स एलियामा फिलिप की चीखें सुनीं तो वे दोनों जहागिर के कमरे की ओर भागे जहाँ एलियामा फिलिप भी सोती थीं, वहाँ उन्होंने एक अजनबी को देखा, जहांगीर भी रो रहा था, सैफ ने बताया की जब हमलावर ने उन्हे चाकू मारा तो वह काफी घीयल हो गए और किसी तरह खुद को छुड़ाया, फिर हमलावर को पीछे धक्का दिया ।

Saif Ali Khan ने बताया की इस बीच उनकी नर्स ने जहांगीर को भी कमरे से निकलआ और उसे बंद कर दिया, सैफ ने बताया की हर कोई सदमे और डर में था की यह आदमी घर में कैसे घुस आया, हमलावर ने फिलिप पर भी हमला किया ।

सैफ आली खान फिलहाल ठीक है

बता दे की फिलहाल एक्टर सैफ आली खान को लीलावती अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया है और वह अपने घर में हैं, वारदात के बाद घायल स्थिति में उन्हे एक ऑटो ड्राइवर ने अस्पताल पहुंचाया था, जहाँ उनके मित्र अफसर जैदी ने अस्पताल में बाकी का प्रोसेस पूरा किया था, अफसर जैदी पटौदी के पारिवारिक मित्र है ।

इसे भी पढे

Today, Bihar News – Buxar: इंस्टाग्राम पर शुरू हुआ प्यार, महिला थाना की पहल पर थामा एक-दूजे का हाथ ।

Whatsapp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Follow Us

1 thought on “Saif Ali Khan News: सैफ ने बताया 16 जनवरी की रात के हमले का एक-एक सच, ‘मैं और करीना बेडरूम में थे, तभी चीखे सुनी…’.”

Leave a Comment