Saif Ali Khan News: बता दे की बॉलीवुड के मशहूर एक्टर सैफ अली खान पर 16 जनवरी को चाकू से हमला हुआ था जिसके बाद उनको अस्पताल में भर्ती किया गया था, जिसके बाद सैफ ने अपने हेल्थ के ठीक होने के बाद वो अपने घर आने के बाद 16 जनवरी की रात के एक-एक सच्चाई के बारे में बताया है ।

एक्टर सैफ अली खान पर मुंबई में उनके घर पर हमलवार ने चाकू से हमला किया था, जिसके बाद अब मुंबई पुलिस ने एक्टर सैफ के ठीक होने के बाद एक्टर के बयान को दर्ज किया है, जिसमें उन्होंने 16 जनवरी के रात की पूरी वारदात के बारे में बताया ।
Saif Ali Khan ने बताया पूरी वारदात
बॉलीवुड एक्टर सैफ अली खान से मुंबई की बांद्रा पुलिस ने चाकू हमले के संबंध में पूछताछ की हैं, पुलिस ने उनके बयान दर्ज किए हैं, सैफ ने बताया की 16 जनवरी की रात वह और उनकी पत्नी करीना कपूर 11वीं मंजिल पर अपने बेडरूम में थे, जब उन्होंने अपनी नर्स एलियामा फिलिप की चीखें सुनीं, सैफ ने बताया की उन्होंने हमलावर को दबोच लिया और उसे पकड़ लिया, इसी दौरान हमलावर ने उनकी पीठ, गर्दन और अन्य जगहों पर कई बार चाकू से वार किया ।
मुंबई पुलिस को दिए अपने बयान में सैफ अली खान ने कहा की जब उन्होंने अपनी नर्स एलियामा फिलिप की चीखें सुनीं तो वे दोनों जहागिर के कमरे की ओर भागे जहाँ एलियामा फिलिप भी सोती थीं, वहाँ उन्होंने एक अजनबी को देखा, जहांगीर भी रो रहा था, सैफ ने बताया की जब हमलावर ने उन्हे चाकू मारा तो वह काफी घीयल हो गए और किसी तरह खुद को छुड़ाया, फिर हमलावर को पीछे धक्का दिया ।
Saif Ali Khan ने बताया की इस बीच उनकी नर्स ने जहांगीर को भी कमरे से निकलआ और उसे बंद कर दिया, सैफ ने बताया की हर कोई सदमे और डर में था की यह आदमी घर में कैसे घुस आया, हमलावर ने फिलिप पर भी हमला किया ।
सैफ आली खान फिलहाल ठीक है
बता दे की फिलहाल एक्टर सैफ आली खान को लीलावती अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया है और वह अपने घर में हैं, वारदात के बाद घायल स्थिति में उन्हे एक ऑटो ड्राइवर ने अस्पताल पहुंचाया था, जहाँ उनके मित्र अफसर जैदी ने अस्पताल में बाकी का प्रोसेस पूरा किया था, अफसर जैदी पटौदी के पारिवारिक मित्र है ।
#WATCH | Saif Ali Khan greets his fans at his residence after getting discharge from the hospital pic.twitter.com/asfBX93lo8
— Hindustan Times (@htTweets) January 21, 2025
इसे भी पढे
Today, Bihar News – Buxar: इंस्टाग्राम पर शुरू हुआ प्यार, महिला थाना की पहल पर थामा एक-दूजे का हाथ ।
1 thought on “Saif Ali Khan News: सैफ ने बताया 16 जनवरी की रात के हमले का एक-एक सच, ‘मैं और करीना बेडरूम में थे, तभी चीखे सुनी…’.”