Kedarnath Opening Date 2024: उत्तराखंड की सबसे ज्यादा चर्चित और महत्वपूर्ण धाम जहा जाने के लिए लोग बेसब्री से इंतजार करते है जहा जाने से लोगों को काफी सुकून मिलता है जिनका नाम केदारनाथ धाम है ।
आपको बता दे की केदारनाथ धाम जो छः महीना बंद राहत है और छः महीन खुला राहत है, 2023 में यह मंदिर (Kedarnath Opening Date 2023) जो 25 अप्रैल 2023 को खुला था और यह उसी साल 14 नवंबर 2023 को ही बंद हो गया था, अब ये मंदिर इस साल 2024 में खुलने के लिए तैयार है ।
इस दिन खुलेगा केदारनाथ का कपाट ।
Kedarnath Opening Date 2024
कब खुलेगा केदारनाथ मंदिर 2024 में ?
Doors of Shri Kedarnath dham will be open on 10th May 2024 🙏🏻🌸 pic.twitter.com/dhSpfUr5jn
— Weatherman Shubham (@shubhamtorres09) March 8, 2024
हाल ही में केदारनाथ से एक विडिओ आया, जिस विडिओ में एक पंडित महाशय ये बोलते नजर आ रहे है की इस बार 2024 में केदारनाथ की कपाट (मंदिर) (Kedarnath Opening Date 2024) 10 मई 2024 (शुक्रवार) को सुबह 7:00 बजे खोल दी जाएगी ।
केदारनाथ जाने का सबसे आसान रास्ता दिल्ली से ।
दोस्तों अगर आप दिल्ली से केदारनाथ जाने का सोच रहे है तो आप दिल्ली से सबसे पहले हरिद्वार जाना होगा चाहे आप ट्रेन से जा कसते है या फिर बस से, अगर आप ट्रेन से जाते है तो आपको दिल्ली से हरिद्वार के लिए ट्रेन में 200 रुपये तक (SL) में मिल जाएंगे, वही अगर आप बस से जाते है तो आपको 500-700 तक अलग-अलग बस में अलग-अलग किराये से जा सकते है ।
हरिद्वार जाने के बाद आप वहाँ से सोनप्रयाग के लिए बस लेना होगा जो आपको 500-600 रुपये पर व्यक्ति लगेगा वहाँ से आपको बस से ही जाना होगा, सोनप्रयाग जाने के बाद वहाँ से आपको गौरीकुंड जाना होगा वहाँ से आप या तो पैदल जा सकते है या फिर आप 50 रुपया पर व्यक्ति लोकल टैक्सी मिलती है जो आपको गौरीकुंड तक छोड़ देते है उसके बाद वह से आपको कोई भी गाड़ी नहीं मिलेगी ।
गौरीकुंड के बाद आपको या तो पैदल जाना होगा या फिर आप वहाँ से पीठू ले सकते है या फिर आप वह खचर फिर कर सकते है ये अलग-अलग किराये पर जाते है ।
अगर आप पैदल जाते है तो आपको कुल 14 किलोमीटर की चढ़ाई करनी होगी जो लगभग 12-14 घंटा का समय लग सकता है अगर आप लगातार चलते रहे तो ।
लेकिन जब आप केदारनाथ मंदिर के पास पहुच जयएंगे तो आपको वहाँ जाने के बाद सारी थकान एक सेकेंड में खतम हो जाएगा पैदल जाने का मज़ा ही अलग है ।
अगर आप भी केदारनाथ जाने का सोच रहे तो आप दिल्ली से इस तरह से जा कसते है , आपको वहाँ जाने के बाद सोनप्रयाग और केदारनाथ के पास भी रूम मिल जाते है जो 200-400 तक पर व्यक्ति लगता है ।
अगर आप जाने का सोच रहे है तो आप आराम से 5,000-7,000 तक जाके घूम के आराम से आ सकते है केदारनाथ से ।
इसे भी पढे : मात्र 6,526 रुपये में आप यामाहा की ये रैसिंग बाइक अपने घर ला सकते है जाने कैसे ।